Damoh News: पिकनिक मनाने गए दो नाबालिग सुनार नदी में डूबे, रेस्क्यू टीम ने शुरू की दोनों की तलाश

Damoh News: सुनार नदी में पिकनिक मनाने पहुंचे दो नाबालिग डूब गए। दोनों नाबालिगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Damoh News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सुनार नदी में पिकनिक मनाने पहुंचे दो नाबालिग डूब गए।
  • दोनों नाबालिगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
  • दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र की है पूरी घटना।

दमोह: Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरसिंहगढ़ की सुनार नदी में रविवार क़ी शाम को बड़ा हादसा हो गया। दमोह शहर से पिकनिक मनाने पहुंचे दो नाबालिग किशोर दरगाह के पास नहाने के लिए नदी में उतरे और तेज बहाव में बह गए। जानकारी मिलते ही नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और तुरंत तलाश शुरू की।

यह भी पढ़ें: Dr Navinchandra Ramgoolam: राम रंग में रंग जायेंगे मॉरीशस के PM डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम!.. भारत आने पर जायेंगे अयोध्या और काशी, लेंगे आशीर्वाद

मौके पर पहुंची एसडीएम निकेत चौरसिया

Damoh News: वहीं, पथरिया एसडीएम निकेत चौरसिया भी घटनास्थल पर पहुँचकर हालात का जायजा लिया। पुलिस के मुताबिक सुनार नदी का यह इलाका मिनी भेड़ाघाट जैसा दृश्य प्रस्तुत करता है। यहाँ चट्टानों के बीच गहरे गेप और तेज़ पानी का बहाव होने से सर्च ऑपरेशन में भारी कठिनाइयाँ आ रही हैं। फिलहाल पुलिस टीम और स्थानीय लोग लगातार युवकों की तलाश में जुटे हैं, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। थाना नरसिंहगढ़ ने लोगों से अपील की है कि वे नदी किनारे सुरक्षित दूरी बनाए रखें और इस खतरनाक जगह पर न जाएं। यह मामला जिले के पुलिस प्रशासन की संज्ञान में है और लगातार बचाव कार्य जारी है।