MP Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, मौके पर दो लोगों ने तोड़ा दम, मची चीख पुकार
MP Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, मौके पर दो लोगों ने तोड़ा दम, मची चीख पुकार
Road Accident News Today | Photo Credit: IBC24
- शाजापुर में एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, जिससे दो लोगों की मौत हुई
- भिंड में ट्रक की टक्कर में 9 लोगों की जान गई
- सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा उपायों पर विचार
शाजापुर: MP Road Accident मध्यप्रदेश में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या सच में चिंता का विषय बन गई है। आए दिन अलग-अलग क्षेत्रों से रफ्तार के कहर की खबरें आ रही हैं, जिससे न केवल जानमाल का नुकसान हो रहा है, बल्कि लोग भयभीत भी हैं। ऐसा ही मामला शाजापुर जिला से सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
MP Road Accident जानकारी के अनुसार, घटना नेशनल हाईवे पर हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजकर घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भिंड में हादसा हुआ था। यहां नेशनल हाईवे क्रमांक 719 पर देहात थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब 5 बजे एक ट्रक ने लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में लोडिंग वाहन में बैठे 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए।

Facebook



