मप्र के सिंगरौली में भालू के हमले में दो व्यक्तियों की मौत

मप्र के सिंगरौली में भालू के हमले में दो व्यक्तियों की मौत

मप्र के सिंगरौली में भालू के हमले में दो व्यक्तियों की मौत
Modified Date: September 17, 2025 / 12:37 am IST
Published Date: September 17, 2025 12:37 am IST

सिंगरौली (मध्यप्रदेश), 16 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के सिंगरौली में जंगली भालू के हमले में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत जमगड़ी व खनुआ गांव के जंगल में हुई।

सरई थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि बकरी व अन्य मवेशियों को चराने गये दो चरवाहों गणेश प्रसाद वैश्य (40) और हीरा शाह (41) पर जंगली भालू ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

 ⁠

हादसे के बाद जंगल विभाग की टीम मौके पर पहुंच सुरक्षा की दृष्टि से गांव वालों को जंगल के अंदर ना जाने की सलाह दी है।

भदौरिया ने बताया कि शासकीय योजना एवं जंगल विभाग के नियमानुसार जो भी सहायता होगी, वह मृतक परिवार को दी जाएगी।

भाषा सं ब्रजेन्द्र अमित

अमित


लेखक के बारे में