सीहोर में केमिकल कारखाने में विस्फोट से दो श्रमिकों की मौत |

सीहोर में केमिकल कारखाने में विस्फोट से दो श्रमिकों की मौत

सीहोर में केमिकल कारखाने में विस्फोट से दो श्रमिकों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : May 23, 2022/6:37 pm IST

सीहोर, 23 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में सोमवार को एक केमिकल कारखाने में हुए विस्फोट में एक महिला सहित दो मजदूरों की मौत हो गई

शहर के पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) एन राजपूत ने बताया कि घटना सोमवार सुबह सीहोर जिले के पचामा औद्योगिक क्षेत्र में आयशा केमिकल कारखाने में हुई।

उन्होंने कहा कि कारखाने में हुए धमाके में दो श्रमिकों गफ्फार खान (62) और रेखा बाई (36) की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।

अधिकारियों ने बताया कि दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर धमाके के बाद लगी आग पर काबू पा लिया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

वहीं, कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी घटना के बाद घटनास्थल का दौरा किया।

दिग्विजय ने कहा, ‘‘स्थानीय लोगों ने मुझे सूचित किया कि पचामा औद्योगिक क्षेत्र में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। अगर यह सच है तो सीहोर जिला औद्योगिक केंद्र की दक्षता पर सवाल खड़ा होता है।’’

दिग्विजय ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार को घटना की जांच करानी चाहिए और मरने वालों को तत्काल मुआवजा दिया जाना चाहिए।

भाषा सं दिमो संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)