Morena Road Accident News: शादी के आठ दिन बाद हुई युवक की मौत, एक और ने गंवाई जान, जानें क्या है मामला

Morena Road Accident News: मुरैना के महुआ थाना इलाके पिनाहट रोड पर आमने-सामने भिड़ीं दो बाइकों में दो युवकों की मौत हो गई।

Morena Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।
  • दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई।
  • एक मृतक की शादी आठ दिन पहले हुई थी।

Morena Road Accident News: मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां उजाड़ दीं, महुआ थाना इलाके पिनाहट रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। इस हादसे की सबसे मार्मिक बात यह है कि मृतकों में से एक युवक की शादी महज आठ दिन पहले ही हुई थी और वह पत्नी की विदाई कराकर ससुराल से लौट रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे और मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए।

ससुराल से लौट रहा था युवक

Morena Road Accident News: स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल मुरैना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। एक मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय गोलू ओझा के रूप में हुई है, जो अंबाह क्षेत्र का रहने वाला था। गोलू की शादी 11 दिसंबर को हुई थी और वह अपनी पत्नी की विदाई कराकर ससुराल से वापस लौट रहा था, लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां शव देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। हादसे में जान गंवाने वाले दूसरे युवक की अंकित तोमर की पहचान भी कर ली गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

इन्हे भी पढ़ें:-