CM Dr Mohan Yadav Night Halt in Ujjain: डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में बिताई रात, कभी बाबा महाकाल की नगरी में रात बिताने के बाद गिर गई थी इनकी सरकार
CM Dr Mohan Yadav Night Halt in Ujjain: डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में बिताई रात, कभी बाबा महाकाल की नगरी में रात बिताने के बाद गिर गई थी इनकी सरकार
Rs 125 bonus on wheat, image source: ibc24
उज्जैन: CM Dr Mohan Yadav Night Halt in Ujjain सीएम की कुर्सी पर बैठते ही सीएम मोहन यादव फायर मोड में नजर आए। मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहले मोहन यादव अवैध मांस मटन की दुकानों पर कार्रवाई करने का फैसला लिया है। वहीं, इसके बाद उन्होंने धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाने का निर्देश दिया है, जिस पर कार्रवाई भी शुरू हो गई है। लेकिन इस बीच सीएम यादव ने उज्जैन के सबसे बड़े मिथक को तोड़ दिया है।
Read More: School Timing: ठंड में ठिठुर रहे बच्चे, कलेक्टर के आदेश के बाद भी नहीं बदला स्कूल का समय…
CM Dr Mohan Yadav Night Halt in Ujjain दरअसल ये कहा जात है बाबा महाकाल को उज्जैन का राजा धिराज माना जाता है। बाबा महाकाल के नगर में कोई भी दो राजा राज में नहीं रह सकते। अगर ऐसा हुआ, तो यहां रात ठहरने वाले के हाथ से सत्ता चली जाएगी। लेकिन सीएम डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में रात बिताकर ये मिथक को तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने कल की रात उज्जैन में बिताई है। बता दें कि सीएम बनने के बाद डॉ यादव पहली बार उज्जैन में रात बिताई है।
उज्जैन में रात बिताने की बात को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि बाबा महाकाल पिता हैं और मैं उनका बेटा हूं। मैंने मुख्यमंत्री नहीं बल्कि सेवक बनकर उनकी नगरी में रात बिताई है। रही बात मिथ्या की तो यह सिंधिया परिवार द्वारा फूंका गया एक राजनीतिक मंत्र है। उज्जैन से ग्वालियर राजधानी ले जाने के लिए सिंधिया परिवार ने मिथ्या फैलाई थी।
Read More: MP News : PFI के 22 सदस्यों को हो सकता है आजीवन कारावास, कोर्ट ने पेश सबूतो को माना सही..
बताते हैं कि भारत के चौथे प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई यहां एक रात ठहर गए थे। दूसरे दिन ही उनकी सरकार गिर गई। वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने गलती से यहां एक रात बिता ली थी, तो 20 दिन बाद ही उन्हें अपने पद से त्याग देना पड़ा था।

Facebook



