उज्जैन: India’s First Unity Mall उज्जैन में देश का पहला यूनिटी मॉल बनेगा। इसके निर्माण के लिये वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 284 करोड़ रुपए स्वीकृत किये गये हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से यह उपलब्धि मिली है। उन्होंने यूनिटी मॉल का निर्माण समय-सीमा में करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं। यह स्वीकृति भारत सरकार की “स्कीम ऑफ स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर केपिटल इन्वेस्टमेंट 2023-24” के तहत दी गई है।
India’s First Unity Mall यूनिटी मॉल वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट, जी.आई. प्रोडक्ट, हस्तशिल्प उत्पाद एवं अन्य स्थानीय उत्पादों के प्रमोशन एवं विक्रय के लिये वन स्टाप मार्केट प्लेस के रूप में कार्य करेगा। प्रदेश में सभी जिलों के उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिये दुकानें रहेंगी। यूनिटी मॉल में अन्य राज्यों के प्रमुख उत्पाद भी उपलब्ध रहेंगे। यूनिटी मॉल में सभागार, खाने के स्टॉल और गार्डन भी रहेगा।
Read More: बाजार से 10 लाख रुपए का प्याज चोरी, चोर ने पार किए प्याज के 846 कट्टे
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक प्रदेश में एक यूनिटी मॉल का निर्माण होना है। भारत सरकार से पहली स्वीकृति मध्यप्रदेश को मिली है।