Mahakaleshwar Ujjain : सोने-चांदी से लद गए महाकाल! मात्र 11 महीनों में भक्तों ने चढ़ा दिया इतना पैसा, टूट गया दान का अब तक का सारा रिकॉर्ड, जानिए कुल कितनी हुई आय?
महाकाल लोक के उद्घाटन के बाद उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है। पिछले 11 महीने 15 दिनों में मंदिर को 107.93 करोड़ रुपये और 13 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण प्राप्त हुए हैं, जिससे मंदिर की आय और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है।
Mahakaleshwar Ujjain
- महाकाल लोक के निर्माण के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर की आय में ऐतिहासिक बढ़ोतरी दर्ज।
- 11 माह 15 दिनों में दान पेटी और शीघ्र दर्शन से 107.93 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड प्राप्ति।
- एक साल से कम समय में 13 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण भक्तों द्वारा अर्पित।
Mahakaleshwar Ujjain उज्जैन: महाकाल लोक के भव्य निर्माण के बाद उज्जैन स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धा में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।इसी बढ़ती आस्था का असर मंदिर की आय और दान पर साफ दिखाई दे रहा है।
Mahakaleshwar Ujjain मंदिर प्रशासन के अनुसार, बीते 11 महीने 15 दिनों में मंदिर को केवल दान पेटी और शीघ्र दर्शन के माध्यम से 107 करोड़ 93 लाख रुपये की आय प्राप्त हुई है। इसके साथ ही दान में आभूषणों की संख्या भी उल्लेखनीय रही है। श्रद्धालुओं ने एक वर्ष से भी कम समय में 13 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण श्री महाकालेश्वर मंदिर में अर्पित किए हैं।
महाकाल लोक के उद्घाटन के बाद से उज्जैन पर्यटन और धार्मिक दृष्टि से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। बढ़ती श्रद्धा और श्रद्धालुओं की संख्या ने शहर की अर्थव्यवस्था को भी गति दी है। प्रशासन का मानना है कि आने वाले समय में यह आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं, क्योंकि नए साल और विशेष पर्वों के दौरान भक्तों की संख्या में और इजाफा होता है।
इन्हे भी पढ़े :

Facebook



