Nitin Gadkari in Ujjain | Source : IBC24
इंद्रेश सूर्यवंशी/उज्जैन। Nitin Gadkari in Ujjain: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने भारतमाला परियोजना के तहत बने बदनावर-उज्जैन फोरलेन का लोकार्पण किया। यह फोरलेन बदनावर के ग्राम खेड़ा गांव के पास तैयार किया गया है। लगभग 1352 करोड़ रुपए की लागत से बने 69.1 किलोमीटर लंबे इस बड़नगर-बदनावर हाईवे का लोकार्पण गडकरी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ किया।
फोरलेन के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकालेश्वर के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने विधिवत पूजन-अर्चन कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ मध्यप्रदेश के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी मौजूद रहे। महाकाल मंदिर में केंद्रीय मंत्री का स्वागत श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से किया गया।
सांसद अनिल फिरोजिया और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कैलाश विजयवर्गीय और राकेश सिंह का उत्तरीय वस्त्र, प्रसाद और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। बाबा महाकाल के दर्शन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, “महाकालेश्वर के दर्शन करना मेरा परम सौभाग्य है। बाबा से प्रार्थना है कि वे मुझे देश और समाज के लिए और अच्छे कार्य करने की शक्ति दें। निश्चित रूप से बाबा का आशीर्वाद अच्छे कार्यों के लिए प्रेरणा देता है।”