Operation Sindoor at Mahakal Temple Ujjain: ऑपरेशन सिंदूर के बाद महाकाल मंदिर में हुआ विशेष पूजन, स्वास्तिक बनाकर की गई राष्ट्र रक्षा की प्रार्थना, उठीं करोड़ों मनोकामनाएं

ऑपरेशन सिंदूर के बाद महाकाल मंदिर में हुआ विशेष पूजन...Operation Sindoor at Mahakal Temple Ujjain: After Operation Sindoor, special worship

  •  
  • Publish Date - May 7, 2025 / 12:38 PM IST,
    Updated On - May 7, 2025 / 12:38 PM IST

Operation Sindoor at Mahakal Temple Ujjain | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में महाकाल मंदिर में हुआ विशेष पूजन,
  • स्वास्तिक बनाकर की गई राष्ट्र रक्षा की प्रार्थना
  • बाबा महाकाल के चरणों में सिंदूर से स्वास्तिक बनाकर यह प्रार्थना की,

This browser does not support the video element.

उज्जैन: Operation Sindoor at Mahakal Temple Ujjain:  भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में मंगलवार को उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में एक विशेष आध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस विशेष पूजन में देश की माताओं और बहनों के सिंदूर की रक्षा के लिए बाबा महाकाल के समक्ष सिंदूर से स्वास्तिक बनाकर पूजा-अर्चना की गई।

Read More :  Defence Experts on Operation Sindoor: ‘पहलगाम का बदला शुरू हो गया है’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोलीं रक्षा विशेषज्ञ शिवाली देशपांडे

Operation Sindoor at Mahakal Temple Ujjain:  पूजन का नेतृत्व कर रहे महेश पुजारी ने बताया कि सनातन परंपरा में स्वास्तिक को शुभता और रक्षा का प्रतीक माना जाता है। जब भी कोई विशेष कामना होती है या संकट काल आता है तो स्वास्तिक बनाकर ईश्वर से रक्षा और सफलता की प्रार्थना की जाती है।

Read More :  Operation Sindoor Updates: “मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि मिली है” शहीदों के परिजनों ने ऑपरेशन सिंदूर पर जताया गर्व और आभार

Operation Sindoor at Mahakal Temple Ujjain:  महेश पुजारी ने कहा की आज जब देश ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रहा है तब मैंने बाबा महाकाल के चरणों में सिंदूर से स्वास्तिक बनाकर यह प्रार्थना की है कि देश की रक्षा हो, शत्रुओं का नाश हो और किसी भी मां का सिंदूर न उजड़े।

"ऑपरेशन सिंदूर" क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?

ऑपरेशन सिंदूर भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक सैन्य अभियान है, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों को खत्म करना है।

"ऑपरेशन सिंदूर" के समर्थन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में क्या विशेष पूजा हुई?

श्री महाकालेश्वर मंदिर में सिंदूर से स्वास्तिक बनाकर विशेष अनुष्ठान किया गया, जिसमें देश की रक्षा और माताओं के सिंदूर की सुरक्षा की प्रार्थना की गई।

स्वास्तिक का "ऑपरेशन सिंदूर" में क्या प्रतीकात्मक महत्व है?

स्वास्तिक सनातन परंपरा में रक्षा, शुभता और विजय का प्रतीक है। इसे बनाकर संकट से मुक्ति और विजय की कामना की जाती है।

"ऑपरेशन सिंदूर" से आम नागरिक कैसे जुड़ सकते हैं या समर्थन कर सकते हैं?

आम नागरिक देशभक्ति की भावना को मजबूत करके, सेना के मनोबल को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर और सकारात्मक संवाद से अभियान का समर्थन कर सकते हैं।

"ऑपरेशन सिंदूर" का धार्मिक अनुष्ठानों से क्या संबंध है?

धार्मिक अनुष्ठान जैसे श्री महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा, राष्ट्र की रक्षा और विजय के लिए आध्यात्मिक सहयोग का प्रतीक हैं, जिससे जनमानस की भावनाएं जुड़ती हैं।

ताजा खबर