Ujjain News: Gadar-2 देखने गड्डी लेके निकला पूरा गांव, सिनेमाहॉल में भी कम पड़ गई जगह, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो

The young man showed Gadar-2 film to the whole village गदर-2 देखने गड्डी लेके निकला पूरा गांव, सिनेमाहॉल में भी कम पड़ गई जगह

  •  
  • Publish Date - August 19, 2023 / 05:38 PM IST,
    Updated On - August 19, 2023 / 05:40 PM IST

This browser does not support the video element.

इंद्रेश सूर्यवंशी, उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में एक शख्स ने पूरे गांव को गदर-2 फिल्म दिखाने के लिए सिनेमा हॉल बुक कर लिया। इसमें 60 हजार रुपए से अधिक का खर्च आया। गांव से 20 ट्रैक्टर, कार, बाइक और गदर फिल्म के गानों पर नाचते हुए 280 लोग उज्जैन के सिनेमा हॉल पहुंचे, जहां हॉल भर गया तो बचे हुए लोग 27 किलोमीटर दूर सांवेर के सिनेमा हॉल चले गए।

Read More: अद्भुत.. आजतक नहीं देखी होगी ऐसी भक्ति, सप्ताह में एक दिन करते हैं भव्य महाआरती आयोजन 

दरअसल, उज्जैन के घट्टिया क्षेत्र के गांव बकानिया में रहने वाले धर्मेंद्र जाट ने उज्जैन का सिनेमा हॉल बुक किया था। धर्मेंद्र ने बताया कि ऐसा उन्होंने पिता की याद में किया। उनके पिता लक्ष्मीनारायण सनी देओल के बड़े फैन थे। पिता ने 2001 में गदर फिल्म देखी। उन्हें सीन देओल इतने पसंद आए कि वो रोज फिल्म देखने जाने लगे। कभी दोस्त को ले जाते, तो कभी गांव में से किसी अन्य व्यक्ति को ले जाते। इसके बाद उन्होंने एक टीवी और वीसीआर मंगवाकर गांव के मंदिर में लगवा दिया, जहां दिनभर गदर फिल्म चलती थी। फिल्म से लगाव देखकर गांववालों ने उनका नाम गदर सेठ रख दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें