Ujjain Mahakal News: नए साल पर महाकाल दर्शन का प्लान है? तो रुकिए! मंदिर प्रशासन ने अचानक बदल दिए नियम, इतने दिनों के लिए बंद हुई ऑनलाइन भस्म आरती बुकिंग
Ujjain Mahakal News/ Image Source : IBC24
- नए साल के दौरान उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव
- 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑनलाइन भस्म आरती बुकिंग पूरी तरह बंद
- 31 दिसंबर और 1 जनवरी को ऑफलाइन टिकट वितरण भी बंद, चलित भस्म आरती का विकल्प
उज्जैन: नए साल के मौके पर उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। मंदिर प्रशासन ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑनलाइन भस्म आरती बुकिंग पूरी तरह बंद कर दी है। इस अवधि में भस्म आरती के लिए टिकट केवल ऑफलाइन माध्यम से ही उपलब्ध रहेंगे।
ऑनलाइन भस्म आरती बुकिंग रहेगी बंद
मिली जानकारी के अनुसार, 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑनलाइन भस्म आरती बुकिंग पूरी तरह बंद रहेगी। इस अवधि में भस्म आरती के लिए टिकट केवल ऑफलाइन माध्यम से उपलब्ध होंगे। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को ऑफलाइन भस्म आरती बुकिंग भी बंद रहेगी। इन दो दिनों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए, व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इन दिनों श्रद्धालु भस्म आरती का चलित रूप से दर्शन कर सकेंगे।
चलित भस्म आरती के माध्यम से दर्शन कर सकते हैं
मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑनलाइन भस्म आरती बुकिंग रोकी गई है ताकि टिकट केवल ऑफलाइन माध्यम से मिल सकें। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को ऑफलाइन टिकट वितरण भी बंद रहेगा। भीड़ को देखते हुए चलित भस्म आरती दर्शन की व्यवस्था बनाई गई है, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु दर्शन लाभ प्राप्त कर सकें। पूर्व में जारी परमिशन यथावत लागू रहेगी।

Facebook



