Ujjain News: पोहा फैक्ट्री बड़ा हादसा, मशीन में फंसी महिला की चुन्नी, चपेट में आने से मौत, सहकर्मियों के कांप उठे रूह

Ujjain News: पोहा फैक्ट्री बड़ा हादसा, मशीन में फंसी महिला की चुन्नी, चपेट में आने से मौत, सहकर्मियों के कांप उठे रूह

Ujjain News: पोहा फैक्ट्री बड़ा हादसा, मशीन में फंसी महिला की चुन्नी, चपेट में आने से मौत, सहकर्मियों के कांप उठे रूह

Ujjain News/Image Source: IBC24

Modified Date: August 26, 2025 / 06:02 pm IST
Published Date: August 26, 2025 6:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पोहा फैक्ट्री में महिला की दर्दनाक मौत,
  • दुपट्टा मशीन में फंसते ही महिला संतुलन खो बैठी,
  • सिर पट्टे में उलझा और दर्दनाक मौत हो गई,

उज्जैन: Ujjain News: शहर के ढांचा भवन क्षेत्र स्थित उद्योग पुरी में मंगलवार दोपहर एक हृदयविदारक हादसा हो गया। यहां डायमंड पोहा फैक्ट्री में काम कर रही 40 वर्षीय महिला रुबीना बी पति बबलू शाह की मशीन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रुबीना बी रोज की तरह फैक्ट्री में काम कर रही थी। इसी दौरान अचानक उसका दुपट्टा मशीन के बेल्ट में फंस गया। दुपट्टा फंसते ही महिला संतुलन खो बैठी और पूरी तरह मशीन में उलझ गई।

Read More : छत्तीसगढ़ में नर्स की काली करतूत! युवक से की वीडियो कॉल और चैटिंग, फिर पत्नी को भेजने की धमकी देकर वसूले लाखों, अब पहुंची जेल

Ujjain News: हादसा इतना भयावह था कि महिला के कपड़े फट गए और बाल मशीन के पट्टे में फंसने से सिर से अलग हो गए। कुछ ही मिनटों में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। फैक्ट्री में मौजूद अन्य मजदूरों ने जैसे-तैसे मशीन बंद की और गंभीर हालत में महिला को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही थाना चिमनगंज मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

 ⁠

Read More : होटल के कमरे में अश्लील वीडियो कांड, हिडन कैमरों से लड़का-लड़की के प्राइवेट मोमेंट करते थे रिकॉर्ड, फिर… इंजीनियरिंग छात्रा का बॉयफ्रेंड संग गंदा प्लान

Ujjain News: सुरक्षा इंतजाम पर उठे सवाल हादसे के बाद फैक्ट्री की स्थिति देखकर साफ नजर आ रहा है कि वहां किसी भी प्रकार के सुरक्षा उपकरण मौजूद नहीं हैं। न तो कर्मचारियों के लिए सेफ्टी किट, न ही मशीनों के चारों ओर सुरक्षा घेरा लगाया गया था। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को किसी प्रकार का प्रशिक्षण या सुरक्षा मानक उपलब्ध नहीं कराया जाता। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि फैक्ट्री में न्यूनतम सुरक्षा इंतजाम होते तो इस तरह की दर्दनाक घटना को टाला जा सकता था। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।