Gwalior News: होटल के कमरे में अश्लील वीडियो कांड, हिडन कैमरों से लड़का-लड़की के प्राइवेट मोमेंट करते थे रिकॉर्ड, फिर… इंजीनियरिंग छात्रा का बॉयफ्रेंड संग गंदा प्लान

Gwalior News: होटल के कमरे में अश्लील वीडियो कांड, हिडन कैमरों से लड़का-लड़की के प्राइवेट मोमेंट करते थे रिकॉर्ड, फिर... इंजीनियरिंग छात्रा का बॉयफ्रेंड संग गंदा प्लान

Gwalior News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • होटल में ब्लैकमेलिंग रैकेट का भंडाफोड़,
  • इंजीनियरिंग छात्रा और साथी गिरफ्तार,
  • स्पाई कैमरों से बनाते थे अश्लील वीडियो,

ग्वालियर: Gwalior News: ग्वालियर के विराट होटल के कमरे में कैमरे लगाकर युवक-युवती के अश्लील वीडियो बनाने वाली इंजीनियरिंग छात्रा की गैंग पूरी करतूतों के चिटठे खोलकर जेल चली गई है। पुलिस के हाथ आने पर खुलासा हुआ है कि ब्लैकमेलिंग का रैकेट चला रही राधा चौबे को उसका बॉयफ्रेंड भूपेन्द्र धाकड़ भी धोखा दे रहा था। भूपेन्द्र शादीशुदा है और कुंआरा बनकर राधा से शादी की कसमें खा रहा था। आरोपी राधा ने खुलासा किया है कि पूरा खेल उसके दिमाग का था।

Read More : डायनासोर नहीं, कुछ और निकला! भारत में पहली बार मिला यह विचित्र जीव, रेत में हैरान कर देने वाली खोज

Gwalior News: भूपेन्द्र और बृजेश भी पैसों के लालच में उसके साथ शामिल हुए। महाराज बाड़े से स्पाई कैमरे खरीदे उन्हें बल्ब के होल्डर में इंस्टॉल किया फिर होटल में कमरा बुक कर इन होल्डर को वहां लगा दिया। पुलिस ब्लैकमेलर की कहानी पर पूरी तरह भरोसा नहीं कर रही है। उसकी नजर में यह खेल होटल स्टाफ की सांठगांठ के बिना नहीं हो सकता। इसलिए होटल कर्मियों से भी पूछताछ की जाएगी। उधर काले खेल की सरगना राधा दलीलें दे रही है कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद उसे एमबीए करना था उसके लिए पैसों की जरुरत थी तो उसने युवक और युवतियों को ब्लैकमेल कर पैसा कमाना आसान जरिया बनाया था। ब्लैकमेलर की टोली ने बताया होटल विराट इन में युवक, युवतियों का आना जाना रहता है उन्हें यह पता था इसलिए उन्होंने इस होटल को चुना था।

Read More : भांवर गणेश मंदिर में फिर चोरी, बदमाशों ने मूर्ति का बचा हिस्सा भी गायब कर दिया, पुलिस बेखबर

Gwalior News: फिलहाल पुलिस नेतीनो आरोपियों को जेल भेजने के बाद होटल स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी जिससे ओर भी नया खुलासा हो सकता है। ग्वालियर CSP हिना खान ने बताया की होटल के कमरे में कैमरे लगाने वाले गिरोह को जेल भेजा है। उनसे पूछताछ में कुछ और बातें सामने आई हैं। इसमें होटल स्टाफ की मिली भगत की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस एंगल पर भी मामले की जांच की जा रही है। जल्द इस मामले में नया खुलासा हो सकता है।

"ग्वालियर होटल कैमरा कांड क्या है?"

ग्वालियर के विराट होटल में इंजीनियरिंग छात्रा और उसके साथियों ने स्पाई कैमरे लगाकर युवक-युवतियों के वीडियो बनाए और उन्हें ब्लैकमेल किया।

"ग्वालियर होटल कैमरा कांड में कौन-कौन आरोपी हैं?"

मुख्य आरोपी राधा चौबे, उसके बॉयफ्रेंड भूपेन्द्र धाकड़ (जो शादीशुदा है), और साथी बृजेश इस रैकेट में शामिल थे।

"ग्वालियर कैमरा कांड में होटल स्टाफ की क्या भूमिका रही?"

पुलिस को संदेह है कि होटल स्टाफ की मिलीभगत के बिना कैमरे लगाना संभव नहीं था। इसलिए स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।

"ग्वालियर ब्लैकमेलिंग केस की जांच कौन कर रहा है?"

मामले की जांच ग्वालियर पुलिस और CSP हिना खान की निगरानी में की जा रही है।

"कैमरे कहां छिपाए गए थे?"

स्पाई कैमरे बल्ब के होल्डर में छिपाकर होटल कमरों में लगाए गए थे।