Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior News/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Gwalior News: ग्वालियर के विराट होटल के कमरे में कैमरे लगाकर युवक-युवती के अश्लील वीडियो बनाने वाली इंजीनियरिंग छात्रा की गैंग पूरी करतूतों के चिटठे खोलकर जेल चली गई है। पुलिस के हाथ आने पर खुलासा हुआ है कि ब्लैकमेलिंग का रैकेट चला रही राधा चौबे को उसका बॉयफ्रेंड भूपेन्द्र धाकड़ भी धोखा दे रहा था। भूपेन्द्र शादीशुदा है और कुंआरा बनकर राधा से शादी की कसमें खा रहा था। आरोपी राधा ने खुलासा किया है कि पूरा खेल उसके दिमाग का था।
Read More : डायनासोर नहीं, कुछ और निकला! भारत में पहली बार मिला यह विचित्र जीव, रेत में हैरान कर देने वाली खोज
Gwalior News: भूपेन्द्र और बृजेश भी पैसों के लालच में उसके साथ शामिल हुए। महाराज बाड़े से स्पाई कैमरे खरीदे उन्हें बल्ब के होल्डर में इंस्टॉल किया फिर होटल में कमरा बुक कर इन होल्डर को वहां लगा दिया। पुलिस ब्लैकमेलर की कहानी पर पूरी तरह भरोसा नहीं कर रही है। उसकी नजर में यह खेल होटल स्टाफ की सांठगांठ के बिना नहीं हो सकता। इसलिए होटल कर्मियों से भी पूछताछ की जाएगी। उधर काले खेल की सरगना राधा दलीलें दे रही है कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद उसे एमबीए करना था उसके लिए पैसों की जरुरत थी तो उसने युवक और युवतियों को ब्लैकमेल कर पैसा कमाना आसान जरिया बनाया था। ब्लैकमेलर की टोली ने बताया होटल विराट इन में युवक, युवतियों का आना जाना रहता है उन्हें यह पता था इसलिए उन्होंने इस होटल को चुना था।
Read More : भांवर गणेश मंदिर में फिर चोरी, बदमाशों ने मूर्ति का बचा हिस्सा भी गायब कर दिया, पुलिस बेखबर
Gwalior News: फिलहाल पुलिस नेतीनो आरोपियों को जेल भेजने के बाद होटल स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी जिससे ओर भी नया खुलासा हो सकता है। ग्वालियर CSP हिना खान ने बताया की होटल के कमरे में कैमरे लगाने वाले गिरोह को जेल भेजा है। उनसे पूछताछ में कुछ और बातें सामने आई हैं। इसमें होटल स्टाफ की मिली भगत की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस एंगल पर भी मामले की जांच की जा रही है। जल्द इस मामले में नया खुलासा हो सकता है।