Publish Date - August 26, 2025 / 04:39 PM IST,
Updated On - August 26, 2025 / 04:39 PM IST
Bhilai Sextortion Case/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
भिलाई में नर्स की ब्लैकमेलिंग
वीडियो कॉल और सुसाइड की धमकी
युवक से वसूले 4.93 लाख रुपये
भिलाई: Bhilai News: भिलाई के सेक्टर-9 में रहने वाले एक व्यक्ति से मैसेज वायरल करने की धमकी देकर 4 लाख 93 हजार की ठगी करने वाली एक नर्स को भिलाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस महिला ने सेक्टर-9 में रहने वाले उस शख्स से पहले दोस्ती की और व्हाट्सएप के जरिए वीडियो कॉल और मैसेज किए। Bhilai Sextortion Case
Bhilai Sextortion Case: इसी बीच उसने उसकी पत्नी को चैटिंग और रिकॉर्डिंग भेजने की बात कही और खुद सुसाइड करने की धमकी देकर उससे मोटी रकम ऐंठ ली। इधर रोज-रोज की धमकी और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर प्रार्थी भिलाई नगर थाने पहुंचा और आरोपी महिला दुर्गावती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
Bhilai Sextortion Case: जिसके बाद पुलिस ने उसे स्मृतिनगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि यह महिला नर्स का काम करती है और सप्ताह भर में ही उसने प्रार्थी से लाखों रुपए वसूल लिए थे।