Ujjain Theft Video Viral: महाकाल की नगरी में दिनदहाड़े चोरी! इंजीनियर के घर के बाहर से उड़ाई बाइक, CCTV फुटेज में चोरों की करतूत आई सामने
महाकाल की नगरी में दिनदहाड़े चोरी...Ujjain Theft Video Viral: Theft in broad daylight in the city of Mahakal! Bike stolen from outside
- उज्जैन में दिनदहाड़े बाइक चोरी की वारदात,
- सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश,
- इलाके में पहले भी कर चुके हैं चोरी,
उज्जैन: Ujjain Theft Video Viral: शहर के वल्लभ नगर इलाके में दिनदहाड़े बाइक चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। चोरी की यह पूरी वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें दो बदमाशों को एक घर के बाहर खड़ी बाइक का लॉक तोड़कर कुछ ही मिनटों में फरार होते देखा जा सकता है।
Ujjain Theft Video Viral: घटना रविवार दोपहर करीब 2:40 बजे की बताई जा रही है। बाइक के मालिक संदीप सोलंकी, जो पेशे से इंजीनियर हैं उस समय अपने ऑफिस गए हुए थे। जब वे शाम को घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर के बाहर खड़ी उनकी बाइक गायब है। इसके बाद उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जिसमें चोरी की पूरी घटना साफ नजर आई।
Ujjain Theft Video Viral: चौंकाने वाली बात यह है कि यही बदमाश इससे पहले भी 2 और 4 मई को इसी इलाके में दो और बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। जब संदीप सोलंकी ने बदमाशों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, तो स्थानीय लोगों ने उन्हें पहचानते हुए बताया कि ये चोर पहले भी माधव नगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लिप्त रह चुके हैं।
Ujjain Theft Video Viral: मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। स्थानीय पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है और जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

Facebook



