Publish Date - May 13, 2025 / 11:12 AM IST,
Updated On - May 13, 2025 / 11:12 AM IST
Terrorist Encounter in Jammu Kashmir | Image Source | IBC24
श्रीनगर: Terrorist Encounter in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के जम्पाथरी इलाके में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया गया है जबकि 2 से 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है।
Terrorist Encounter in Jammu Kashmir: मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया गया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया।
Terrorist Encounter in Jammu Kashmir: फायरिंग रुक-रुक कर जारी है और पूरे इलाके को घेर लिया गया है ताकि आतंकियों को भागने का कोई मौका न मिले। मुठभेड़ स्थल के आसपास इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं और नागरिकों को इलाके से दूर रहने की हिदायत दी गई है।
शोपियां मुठभेड़ मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के जम्पाथरी इलाके में हुई, जहां आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई।
क्या शोपियां मुठभेड़ में कोई आतंकी मारा गया है?
जी हां, शोपियां मुठभेड़ में अब तक एक आतंकी को मार गिराने की पुष्टि हुई है, जबकि 2 से 3 और आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है।
शोपियां मुठभेड़ में कौन-कौन सी एजेंसियां शामिल हैं?
शोपियां मुठभेड़ एक संयुक्त ऑपरेशन (Joint Operation) है जिसमें सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ शामिल हैं।
क्या शोपियां मुठभेड़ के दौरान आम लोगों के लिए कोई चेतावनी जारी की गई है?
हां, शोपियां मुठभेड़ के चलते आसपास के इलाके में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं और नागरिकों को मुठभेड़ स्थल से दूर रहने की सलाह दी गई है।
शोपियां मुठभेड़ क्यों शुरू हुई?
शोपियां मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली और तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।