Bandhavgarh SDM Video: और मारो इनको...हाथ बांधकर खड़े रहे SDM साहब, सामने युवकों को पीटते रहे गुंडे, वीडियो देख दहल जाएगा आपका दिल | Bandhavgarh SDM Amit Singh Beats two Man due to Overtake Car

Bandhavgarh SDM Video: और मारो इनको…हाथ बांधकर खड़े रहे SDM साहब, सामने युवकों को पीटते रहे गुंडे, वीडियो देख दहल जाएगा आपका दिल

Bandhavgarh SDM Video: और मारो इनको...हाथ बांधकर खड़े रहे एसडीएम साहब, सामने युवकों को पीटते रहे गुंडे, वीडियो देख दहल जाएगा आपका दिल

Edited By :   Modified Date:  January 23, 2024 / 02:46 PM IST, Published Date : January 23, 2024/2:37 pm IST

उमरियाः Bandhavgarh SDM Video मध्यप्रदेश में प्रशासनिफ अफसरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि प्रशासनिक कामकाज छोड़कर गुंडई करने पर उतारू हैं। इसका ताजा उदाहरण आज देखने को मिला जब उनकी गाड़ी को साइड नहीं देने पर बीच सड़क पर युवकों की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं एसडीएम के गुर्गों ने युवकों की गाड़ी भी तोड़ दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें हटा दिया गया है।

Read More: Ram Mandir Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा में क्यों शामिल नही हुए सलमान और शाहरुख खान? सामने आई ये बड़ी वजह

Bandhavgarh SDM Video मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली की सिविल लाइन चौकी पुलिस को मोबाइल फोन के माध्यम से जानकारी पर मिली घघरी नाका के पास तीन गाडियां खड़ी हैं और उनमें आपस में लड़ाई हो रही है। चौकी से मौके पर भेजे पुलिस दल ने देखा कि एसडीएम बांधवगढ़ अमित सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार के वाहन के साथ एक अर्टिगा फोर व्हीलर खड़ी थी, जिसके कांच तोड़ दिए गए थे। वाहनों के पास ही दो युवक घायल पड़े थे जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

Read More: Bank Holiday: लगातार 4 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जल्द नपटा लें अपने सारे काम, यहां चेक करें छुट्टियों की लिस्ट…

दोनों युवकों की बेरहमी से पिटाई की गई थी। उनमें से एक शिवम यादव पुलिस को जानकारी नहीं दे पाया। दूसरे युवक प्रकाश दाहिया ने पुलिस को बताया कि वह और शिवम यादव खैरी से चलकर भरौला आ रहे थे। रोड में एसडीएम की गाड़ी मिली। शिवम यादव ने गाड़ी सड़क से नहीं उतारी तो एसडीएम की गाड़ी पीछा करने लगी। आगे चलने पर उमरिया की ओर से तहसीलदार की गाड़ी आती दिखाई दी और उनकी अर्टिगा कार के सामने आ गई, जिससे उन्हें गाड़ी को रोकना पड़ा।

Read More: Collector Transfer List 2024: फिर बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, 40 से अधिक IAS अफसरों का हुआ तबादला

गाड़ी रुकते ही एसडीएम और तहसीलदार अपनी गाड़ियों से उतरे और अपने-अपने ड्राइवरों से युवकों को बाहर निकालकर मारपीट करवाने लगे। एसडीएम और तहसीलदार के सामने ही उनके कर चालकों ने दोनों युवकों को डंडों से पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers