MLA Shiv Narayan Singh: खेती-किसानी करने उतरे विधायक जी! नंगे पैर खेत में चलाया ट्रैक्टर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
MLA Shiv Narayan Singh: खेती-किसानी करने उतरे विधायक जी! नंगे पैर खेत में चलाया ट्रैक्टर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
MLA Shiv Narayan Singh | Image Source | IBC24
- उमरिया में खेत में उतरे विधायक,
- नंगे पैर चलाया ट्रैक्टर,
- वायरल हुआ सादगी का वीडियो,
उमरिया: MLA Shiv Narayan Singh: मंगलवार को उमरिया जिले से एक अलग ही तस्वीर सामने आई जहां बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह स्वयं अपने खेत में ट्रैक्टर चलाते नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में विधायक जी नंगे पैर खेत में ट्रैक्टर से माताई करते हुए दिख रहे हैं।
MLA Shiv Narayan Singh: विधायक शिवनारायण सिंह अपने जनसेवा भाव और जमीन से जुड़ाव के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने खुद ट्रैक्टर की स्टेयरिंग संभालकर अपने खेती प्रेम का भी परिचय दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर एक स्थान पर कीचड़ में फंस गया जिसे विधायक ने बड़ी ही सावधानी और अनुभव से बाहर निकाला और पुनः कार्य में जुट गए।
MLA Shiv Narayan Singh: जिले में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते मंगलवार को मौसम में कुछ राहत मिली, जिससे किसानों ने खेतों में तेजी से काम शुरू किया। इसी बीच विधायक सिंह भी आम किसानों की तरह खेत में जुटे नजर आए। स्थानीय लोगों ने विधायक के इस व्यवहार की सराहना की और कहा कि यह दृश्य यह साबित करता है कि वे न सिर्फ जनप्रतिनिधि हैं बल्कि एक किसान भी हैं जो अपने कार्यों से प्रेरणा देते हैं।

Facebook



