Reported By: Omprakash Gupta
,Umaria News उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से आज एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। ग्राम सिंघवाड़ा में नशे की लत ने एक और परिवार को तबाह कर दिया। नशे में धुत पति से परेशान पत्नी ने बेटी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इस पूरी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Umaria News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला उमरिया जिले के नौरोज़ाबाद थाना क्षेत्र का है। 40 वर्षीय चिंतामणी अक्सर नशे में धुत रहता था, जिससे उसकी पत्नी और बेटी परेशान रहती थीं। आज सुबह घर में किसी बात को लेकर विवाद अचानक शुरू हुआ। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुँच गया। इसी बीच मां-बेटी ने मिलकर चिंतामणी पर डंडों से हमला कर दिया। वार इतना भीषण था कि चिंतामणी की मौके पर ही मौत हो गई।
Umaria News पड़ोसियों ने इस पूरे मामले की सूचना 112 को दी। नौरोज़ाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस हर एंगल से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह अचानक हुए विवाद का नतीजा था या इसके पीछे कोई पुराना घरेलू तनाव है।