चाचा ने अपने ही भतीजे के साथ किया ऐसा काम, देखकर पुलिस भी हर गई दंग, इलाके में फैली सनसनी
चाचा ने अपने ही भतीजे के साथ किया ऐसा काम, देखकर पुलिस भी हर गई दंग, इलाके में फैली सनसनी! uncle kills his nephew
Believing himself to be God, a drunken man killed a woman
छतरपुर। uncle kills his nephew शहर के नजदीकी गांव ललपुर में चाचा-भतीजा में झगड़ा हो गया। इस दौरान चाचा ने भतीजे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। भतीजे लखन आदिवासी की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास इलाके में सनसनी फल गई। पुलिस ने आरोपी दीना आदिवासी को गिरफ्तार कर ली है।
uncle kills his nephew मिली जानकारी के अनुसार, घटना राजनगर थाना क्षेत्र के ललपुर गांव का है। जहां गाली गलौज को लेकर चाचा और भतीजे के बीच विवाद हुआ। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि चाचा ने अपने ही भतीजे को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दीना आदिवासी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है।

Facebook



