केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिग्विजय सिंह के बयान पर किया पलटवार, कहा- सुर्खियों में आने के लिए करते है बयानबाजी
Union Minister Narendra Singh Tomar retaliated on Digvijay Singh's statement
मुरैनाः जिले के दो दिवसीय दौरे पर आये केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह को ईश्वर सद्बुद्धि दे। वो हाईलाइट होने के लिए और मीडिया की सुर्खियों में आने के लिये इस तरीके से बयानबाजी करते रहते हैं।
Read more : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात, राज्य से सबंधित विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा
ग्वालियर चंबल में खाद की कमी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना की वजह से ट्रांसपोर्ट में कमी आई थी। इस कारण से ग्वालियर चंबल में खाद के लिए किसान परेशान हुए। लेकिन समय-समय पर किसानों को खाद मिलता रहा है। थोड़ी बहुत परेशानी रही है। बाजरा की खरीदी को लेकर किसानों को जो परेशानी हो रही है उसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। किसानों से बाजरे की खरीदी जल्द से जल्द कराई जाएगी। इस बात की चिंता किसान बिल्कुल ना करें.

Facebook



