MP News: भोपाल में हुई केंद्रीय मंत्री सिंधिया और सीएम मोहन के बीच बैठक, विकसित मध्यप्रदेश के रोडमैप पर हुई ये चर्चा

MP News: भोपाल में हुई केंद्रीय मंत्री सिंधिया और सीएम मोहन के बीच बैठक, विकसित मध्यप्रदेश के रोडमैप पर हुई ये चर्चा

MP News: भोपाल में हुई केंद्रीय मंत्री सिंधिया और सीएम मोहन के बीच बैठक, विकसित मध्यप्रदेश के रोडमैप पर हुई ये चर्चा

MP News

Modified Date: November 26, 2025 / 09:39 pm IST
Published Date: November 26, 2025 9:31 pm IST

भोपाल/नई दिल्ली: MP News आज अपने मध्यप्रदेश प्रवास के प्रथम दिन केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट की। लगभग एक घंटे चली इस बैठक में प्रदेश के समग्र विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा केंद्र–राज्य समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करने जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत और सकारात्मक चर्चा हुई।

MP News विकसित भारत–विकसित मध्यप्रदेश के साझा लक्ष्य पर हुई चर्चा

बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत–विकसित मध्यप्रदेश के साझा लक्ष्य को साकार करने हेतु राज्य में चल रहे प्रमुख बुनियादी ढांचा कार्यों, सामाजिक क्षेत्र की परियोजनाओं, ग्रामीण–शहरी विकास, निवेश एवं रोजगार सृजन से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

विकास तथा सेवा के नए मानक स्थापित कर रहा मध्य प्रदेश: सिंधिया

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पोस्ट सांझा कर कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सुशासन, विकास तथा सेवा के नए मानक स्थापित कर रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार प्रदेश की हर विकासात्मक पहल में पूर्ण सहयोग करती रहेगी तथा महत्वपूर्ण परियोजनाओं को गति देने के लिए मंत्रालय सतत सक्रिय है। सिंधिया ने बताया कि केंद्र एवं राज्य के समन्वय से मध्यप्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा।

 ⁠

बैठक अत्यंत सकारात्मक, रचनात्मक एवं दूरदर्शी रही, जिसने आने वाले समय में मध्यप्रदेश के विकास कार्यों को नई गति और व्यापक दिशा प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त किया।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।