Shivraj Singh Angry On Air India: विमान की टूटी सीट पर बैठकर दिल्ली पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह, सोशल मीडिया पर जाहिर की नाराजगी
Shivraj Singh Angry On Air India: टूटी सीट पर बैठक दिल्ली पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह, सोशल मीडिया पर जाहिर की नाराजगी
Shivraj Singh Chouhan Angry On Air India/ Image Credit: Shivraj Singh Chouhan & Air India X Handle
- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी और धंसी हुई सीट पर भोपाल से दिल्ली की यात्रा करनी पड़ी।
- शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर एयर इंडिया की बदइंतजामियों पर नाराजगी जताई है।
- शिवराज ने अपनी पीड़ा को सोशल मीडिया प्लेटफार्म "X" पर साझा किया।
भोपाल: Shivraj Singh Angry On Air India: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी और धंसी हुई सीट पर भोपाल से दिल्ली की यात्रा करनी पड़ी। शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर एयर इंडिया की बदइंतजामियों पर नाराजगी जताई है। शिवराज ने अपनी पीड़ा को सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” पर साझा किया।
दरअसल, शिवराज सिंह चौहान भोपाल से दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट से आ रहे थे। इसी दौरान जो सीट उन्हें आवंटित की गई वह टूटी और धंसी हुई थी। उस पर बैठने में भी उन्हें तकलीफ हो रही थी। उन्होंने एयर इंडिया की इन बदइंतजामियों पर सवाल भी उठाए और उसी टूटी और धंसी सीट पर बैठकर भोपाल से दिल्ली तक की यात्रा पूरी की। शिवराज सिंह चौहान पूसा किसान मेले का उद्घाटन करने के लिए दिल्ली आ रहे थे साथ ही उन्हें कुरुक्षेत्र में एक मीटिंग और चंडीगढ़ में किसान संगठन के प्रतिनिधियों से चर्चा करने जाना था।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने जाहिर की नाराजगी
Shivraj Singh Angry On Air India: भोपाल से दिल्ली आने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI436 में उन्होंने अपना टिकट करवाया था, लेकिन जब वे अपनी सीट पर बैठे तो वह टूटी हुई और अंदर धंसी हुई थी। उस पर बैठने में उन्हें दिक्कत महसूस हो रही थी। उन्होंने एयर इंडिया की इस बदइंतजामी का जिक्र करते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि, आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है। मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई, मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था। जब मैंने विमान कर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं, सहयात्रियों ने मुझे बहुत आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं, लेकिन मैं अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ क्यों दूं। मैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा। क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं शिवराज सिंह इतने पर ही नहीं रुके।
उन्होंने आगे लिखा मेरी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन ये मेरा भ्रम निकला। मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है, लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है। क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है? क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा।
आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है।
मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकिट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई। मैं जाकर…
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 22, 2025
शिवराज सिंह की नजराजगी पर शुरू हुई सियासत
Shivraj Singh Angry On Air India: शिवराज की एयर इंडिया को लेकर नाराजगी की खबर सामने आते ही सियासत शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि जब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह की यह दशा है तो सोचिये आम जनता पर क्या बीत रही होगी आप इतने साल मुख्यमंत्री रहे हॉट सीट पर ही बैठे रहे तब आपको जनता की तकलीफ पता नहीं चली बस में भी बैठकर देख ले आम जनता की पीड़ा पता चलेगी। आपको यह बात अपनी पार्टी और मंत्री को बताना था यह किसी कंपनी की छवि खराब करने की मानसिकता दिखती है। केंद्रीय मंत्रियों के बीच में यह आपसी मतभेद दिख रहे है शिवराज अपनी व्यक्तिगत परेशानी व्यक्त कर रहे है। उधर बीजेपी ने उमंग सिंघार पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन है हर बात पर राजनीति करना आदत हो गई शिवराज ने अन्य यात्रियों की समस्या को देखकर यह बात कही है कांग्रेस के नेता चार्टर्ड प्लेन में यात्रा करते है। शिवराज सिंह ने सादगी के साथ टूटी सीट पर बैठकर यात्रा की यही अंतर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में हैं।

Facebook



