नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू, अधिसूचना जारी, जानें निर्वाचन का शेड्यूल
MP urban body elections 2022: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है। कलेक्टर्स ने अधिसूचना जारी कर दिए हैं।
MP Urban Body Election: Ticket race for civic elections. Contenders held a fair, there was a competition for tickets
भोपाल। MP urban body elections 2022: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है। 16 नगर निगम सहित 347 नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है। आज से 18 जून तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। सुबह 10:30 बजे सभी जिलों के कलेक्टर ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिए हैं।
दोनों चरणों के लिए नामांकन पत्र एक साथ जमा किए जाएंगे। पहले चरण में 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद में चुनाव होंगे। दूसरे चरण में 5 नगर निगम 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद के चुनाव होंगे।
यह भी पढ़ें: रविशंकर विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं 25 जून से, इस बार भी ऑनलाइन परीक्षा देंगे छात्र
इस बार चुनाव प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों प्रणाली से होंगे। पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को दूसरे चरण का 13 जुलाई को होगा। पहले चरण की मतगणना 17 जुलाई को और दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होगी। महापौर का चुनाव मतदाता सीधे करेंगे। वहीं नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष को पार्षद चुनेंगे।

Facebook



