Attack on Mannu Kori’s Convoy: मंत्री के काफिले पर हमला, बदमाशों ने पीएसओ से मारपीट कर छीनी पिस्टल, गाड़ियों पर किया पथराव, मचा हड़कंप
मंत्री के काफिले पर हमला, बदमाशों ने पीएसओ से मारपीट कर छीनी पिस्टल, Uttar Pradesh minister Mannu Kori's convoy attacked in Gwalior
AAP MLA Naresh Balyan taken into custody
ग्वालियरः Attack on Mannu Kori’s Convoy उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री और ललितपुर विधायक मनोहरलाल पंथ मन्नू कोरी पर शुक्रवार देर रात ग्वालियर में हमला हो गया। बदमाशों ने उनके पीएसओ से मारपीट करते हुए पिस्टल छुड़ा ली। घटना ग्वालियर-झांसी हाइवे पर हुई, जब उनकी की कार जाम में फंस गई। जानकारी के मुताबिक मंत्री के साथ उत्तर प्रदेश से चल रहा फॉलो और ग्वालियर पुलिस का फॉलो वाहन जाम में पीछे छूट गया। मंत्री से भी बदसलूकी की खबर है। मंत्री और उनके साथ हुई इस घटना के बाद तो भोपाल, दिल्ली तक हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
Attack on Mannu Kori’s Convoy मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी आगरा से ललितपुर की ओर जा रहे थे। इसी बीच ग्वालियर के बिलौआ थाना क्षेत्र से गुजरे आगरा झांसी हाईवे बाईपास पर जौरासी गांव के पास एक ट्रक का एक्सिडेंट हुआ था जिसकी वजह से हाईवे पर जाम लगा हुआ था। मंत्री की गाड़ी के चालक अमित कुमार ने सड़क के दूसरी ओर से गाड़ी निकाल रहे थे। इसी दौरान दूसरी ओर से कार सवार बंटी यादव और उसके साथियों ने बिल्कुल सामने कार अड़ा दी। इसके बाद विवाद की स्थिति बन गई। मंत्री के पीएसओ ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी और पिस्टल लूट लिया। आरोप है कि बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर भी पथराव कर दिया। वहीं घटना के बाद मंत्री ग्वालियर के बिलौआ पुलिस थाने पहुंचे और उनके ड्राइवर ने हमलावर करीब 15 बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर बाकियों की तलाश में जुट गई है।
सुबह से जाम के बाद भी नहीं जागी पुलिस
बताया जा रहा है कि जिस सड़क से मंत्री मनोहरलाल पंथ मन्नू कोरी का काफिला गुजर रहा था, उस पर लगातार जाम लग रहा था। ट्रक एक्सीडेंट की घटना गुरुवार रात की है, इसके बाद भी उसे नहीं हटाया गया था। मंत्री के काफिले पर हमला के बाद थाने के स्टाफ से लेकर चौकी के स्टाफ तक की गंभीरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Facebook



