Lok Sabha Chunav 2024 : दो चरणों में मतदान प्रतिशत कम होने से टेंशन में बीजेपी! वीडी शर्मा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र, लिखी ये बात
VD Sharma wrote a letter to the Chief Electoral Officer: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है।
VD Sharma wrote a letter to the Chief Electoral Officer
VD Sharma wrote a letter to the Chief Electoral Officer : भोपाल। पिछले दो चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के प्रतिशत में कमी को लेकर बीजेपी गंभीर नजर आ रही है। इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में वीडी शर्मा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से आग्रह किया है कि आयोग जिन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शेष है। वहां के कलेक्टर, रिटर्निंग अधिकारी को यह निर्देश दें कि, डिजिलॉकर में रखे दस्तावेजों को भी मतदान के लिए स्वीकार करें। ताकि, युवा पीढ़ी मतदान के मौलिक अधिकार का उपयोग कर सके। पत्र में कहा है कि खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को कराए गए मतदान के दौरान कई युवा वोट देने पहुंचे।
VD Sharma wrote a letter to the Chief Electoral Officer : मतदान केंद्रों पर तैनात अधिकारियों ने जब उनसे दस्तावेज मांगे, तो उन्होंने डिजिलॉकर में रखे गए दस्तावेज दिखाए। लेकिन, कई मतदान केंन्द्रों पर मतदान अधिकारियों ने डिजिलॉकर में सुरक्षित रखे गए दस्तावेजों को स्वीकार नहीं किया और दस्तावेजों की हॉर्ड कॉपी मांगी। इसके कारण अनेक युवाओं को मतदान से वंचित होना पड़ा और समूचे लोकसभा क्षेत्र के मतदान में करीब 5 प्रतिशत की कमी आई।

Facebook



