Priyadarshini Raje Scindia Video : पान की दुकान पर जाकर ग्वालियर की महारानी ने उठाया मीठे पान का लुत्फ, कहा- ‘स्वाद है लाजवाब’, देखें वीडियो..
Priyadarshini Raje Scindia Video: प्रियदर्शनी सिंधिया का अनोखा अंदाज देखा गया। जहां वे पान की दुकान पर जाकर पान का स्वाद चखती हुई नजर आई।
Priyadarshini Raje Scindia Video
Priyadarshini Raje Scindia Video : गुना। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पारम्परिक गुना संसदीय सीट से मैदान में हैं। तीसरे चरण में गुना सीट पर मतदान होना है। मतदान में अब महज 8 दिन ही शेष रह गए हैं। सिंधिया परिवार ने चुनाव प्रचार में जोर लगा दिया है।
बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार में पत्नी प्रियदर्शनी सिंधिया और पुत्र महाआर्यमन जनता के बीच जाकर पति के समर्थन में वोट की अपील कर रहे है। इस बीच, कभी सिंधिया घराने के युवराज बैलगाड़ी, क्रिकेट तो कभी लूडो खेलते नजर आते है तो वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शन राजे सिंधिया भी बाजार में खरीददारी तो कभी महिलाओं के बीच हंसी मजाक करती हुई दिखाई देती है।
इस बीच, एक बार फिर प्रियदर्शनी राजे सिंधिया का अनोखा अंदाज देखा गया। जहां वे पान की दुकान पर जाकर मीठे पान का स्वाद चखती हुई नजर आई। पान वाले ने महारानी को अलग अलग तरीके से पान बनाकर खिलाए। जिसके बाद महारानी ने पान वाले की जमकर तारीफ की।

Facebook



