MP Assembly Election 2023 : ‘चुनाव में पांडवों की एंट्री’..! खरगे के बयान पर BJP प्रदेशाध्यक्ष का पलटवार, जानें क्या कहा..
VD Sharma's target on Kharge's statement: बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा छिंदवाड़ा दौरे पर है। जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली।
VD Sharma on Harda Pataka Factory Blast
VD Sharma’s target on Kharge’s statement : छिंदवाड़ा। आज प्रदेश में कई बड़े नेताओं का दौरा है। पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री एवं अन्य प्रदेशों के सीएम लगातार प्रदेश का दौरा कर जनता का आशीर्वाद मांग कर रहे हैं। वहीं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा छिंदवाड़ा दौरे पर है। जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली। दोपहर 1.15 बजे कटंगी, दोपहर 2.30 बजे बालाघाट के लांजी, शाम 4 बजे सिवनी के लखनादौन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
read more : Diwali Mehndi Designs: इस दिवाली पर अपने हाथों पर लगाएं ये खूबसूरत मेंहदी
VD Sharma’s target on Kharge’s statement : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में वीडी शर्मा ने खरगे के बयान पर पलटवार किया। खरगे ने कहा था कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में पांडवों की एंट्री हो गई है। खरगे ने PM मोदी, CM शिवराज, ED, CBI और IT को 5 पांडव बताया था। जिस पर वीडी शर्मा ने करारा जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस में मैन्यूफैक्चरिंग डिफॉल्ट है। राहुल, प्रियंका या फिर खरगे हो कुछ भी बोलते हैं। PM गरीब कल्याण अनाज योजना को चुनावी ट्रंप कार्ड बताया।

Facebook



