पुणे जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने किया ये बड़ा ऐलान
Good news for the passengers who know Pune, Railways made this big announcement
railway going to add extra coach on special train to clear waiting list
Veerangana Laxmibai -Pune Special Train भोपाल: यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से वीरांगना लक्ष्मीबाई -पुणे के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन से हॉल्ट लेकर जाएगी। 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई -पुणे साप्ताहिक स्पेशल 9 नवंबर तक हर बुधवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से दोपहर 12.50 बजे चलकर शाम 5.30 बजे भोपाल और अगले दिन सुबह 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी। इसी प्रकार 01921 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस 10 नवंबर तक हर गुरुवार को पुणे से दोपहर 3.15 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4.50 बजे भोपाल और सुबह 9.35 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंचेगी।
यह भी पढ़े: सरकारी कर्मचारियों को तगड़ा झटका! अब फॉलो करने होंगे ये नियम, वरना धो बैठेंगे नौकरी से हाथ

Facebook



