Patwari Ka Video Viral: खुलेआम ऐसा काम कर रहे थे तहसील में पदस्थ दो पटवारी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, अब SDM ने उठाया ये कदम
Patwari Ka Video Viral: खुलेआम ऐसा काम कर रहे थे तहसील में पदस्थ दो पटवारी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, अब SDM ने उठाया ये कदम
Patwari Ka Video Viral
- शराब पीते दो पटवारियों को वीडियो वायरल
- दोनों पर लगा पैसे लेने का आरोप
- अब SDM ने दोनों को किया निलंबित
सतना: Patwari Ka Video Viral सतना जिले के मझगवां तहसील में पदस्थ दो पटवारियों का खुलेआम शराबखोरी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वायरल वीडियो मझगवां तहसील क्षेत्र के सेलौरा और झखौरा हल्के का बताया जा रहा है। वीडियो में सेलौरा हल्का के पटवारी अनिल रावत और झखौरा हल्का के पटवारी समयलाल कोल जाम लड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
Patwari Ka Video Viral बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक किसान ने बनाया है, जिसने आरोप लगाया है कि दोनों पटवारी उससे पैसे लेने के बाद भी उसका काम नहीं कर रहे थे। किसान का कहना है कि कई बार आग्रह करने के बावजूद दोनों अधिकारी खेत से संबंधित कार्यों में टालमटोल कर रहे थे। अंततः उसने उनकी करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी तहसील प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल तहसील स्तर पर अधिकारियों ने वीडियो की सत्यता की जांच शुरू कर दी है। मझगवां तहसील क्षेत्र के दो पटवारियों का शराबखोरी के वायरल वीडियो मामले में मझगवां एसडीएम आईएएस महिपाल सिंह गुर्जर ने संज्ञान लिया और शराबखोरी करने वाले दोनों पटवारी समयलाल कोल और अनिल रावत को निलबिंत कर दिया गया। निलबंन अवधि में कानूनगो शाखा मझगवां से अटैच कर दिया गया है।
View this post on Instagram

Facebook



