Vidisha news: फ्यूल टैंक की खुदाई के दौरान भरभराकर गिरी दीवार, एक मजदूर गंभीर रुप से घायल
फ्यूल टैंक की खुदाई के दौरान भरभराकर गिरी दीवार, एक मजदूर गंभीर रुप से घायल Worker injured due to falling wall during excavation of fuel tank
A laborer was injured when a wall collapsed during the excavation of a fuel tank
विदिशा। बायपास रोड पर एक हादसा हुआ है, जिसमें एक पेट्रोल पंप के निर्माणाधीन फ्यूल टैंक की खुदाई के दौरान दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसमें एक 22 साल का मजदूर युवा उसमें दब गया। फौरन ही स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से उसे घायल को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। सिविल थाना पुलिस को सूचना लगते ही सीएसपी विकास पांडे टी आई सहित पुलिस अमला पहुंचा और तुरंत ही उसे जिला अस्पताल भेजा गया।
read more: घर के बाहर तड़पता रहा बेटा.. नहीं पसीजा बेरहम बाप का दिल, इस गलती पर दी मौत की सजा
दरअसल, विदिशा बायपास रोड पर एक पेट्रोल पंप में फ्यूल टैंक का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 22 साल का शिवम गिरी मजदूर अपने अन्य चार साथियों के साथ टैंक से मिट्टी खुदाई करके बाहर निकाल रहा था। इसी दौरान दीवार उसके ऊपर भरभरा कर गिर गई, जिसके नीचे मजदूर दब गया मजदूर के धरने की सूचना के बाद उसके साथी और स्थानीय लोग फौरन सहायता को दौड़े तब तक मजदूर पूरी तरीके से मिट्टी के अंदर दब चुका था। सभी के सहयोग से उसे तुरंत बाहर निकाला गया है और गंभीर हालत में जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है।
read more: ममता शर्मसार.. टोने- टोटके के चलते में अपने ही बच्चों को कुएं में फेंका, फिर जंगल में किया ऐसा काम
पीड़ित मजदूर शिवम गिरी के साथ काम करने वाले उसके अन्य मजदूर साथियों ने बताया कि शिवम 22 साल का है और वह रायसेन का रहने वाला है। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक वह और हम सभी अन्य 4 साथी टैंक की खुदाई करके डस्ट को बाहर निकाल रहे थे। इतने में एक दीवार भरभरा कर शिवम के ऊपर गिर गई, जिसके नीचे दब गया वही सीएसपी विकास पांडे के मुताबिक पूरे प्रकरण में जांच की जा रही है यहां रायसेन का शिवम गिरी पिछले कई महीनों से मजदूरी कर रहा था दीवार उसके ऊपर गिरने से दब गया था जिसे हमने अस्पताल भेजा है। IBC24 से मनोज पांडे की रिपोर्ट

Facebook



