Vidisha Pulse Polio Campaign: जीरो से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक, प्रदेश के 16 जिलों में चलाया पल्स पोलियो अभियान
Vidisha Pulse Polio Campaign: जीरो से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक, पोलियो मुक्त करने 16 जिलों में चलाया पल्स पोलियो अभियान
Vidisha Pulse Polio Campaign:
जितेंद्र सिंह चौहान, विदिशा।
Vidisha Pulse Polio Campaign: आज जिला अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। विदिशा में जीरो से लेकर 5 वर्ष तक के 2 लाख 24 हजार 855 बच्चों को पोलियो की दो खुराक पिलाई जानी है। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा मौजूद रहे। उनके साथ ही सीएमएचओ डॉक्टर योगेश तिवारी, सिविल सर्जन डॉक्टर शिरिष रघुवंशी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।
Vidisha Pulse Polio Campaign: वहीं बता दें कि विदिशा जिला अस्पताल के अलावा तमाम स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी जीरो से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई जा रही है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिला अस्पताल में आज ही जन्मे बच्चों को भी दवा पिलाई गई है, ताकि पोलियो जैसी बीमारी से बचाया जा सके और विदिशा जिले को पोलियो मुक्त किया जा सके। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कुल 16 जिलों में पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है जिसमें विदिशा भी शामिल है।

Facebook



