Bemetara News: 5 साल पहले लिया प्रण हुआ पूरा, भाजपा की सरकार बनते ही इस व्यक्ति ने बजरंगबली मंदिर में टेका माथा |

Bemetara News: 5 साल पहले लिया प्रण हुआ पूरा, भाजपा की सरकार बनते ही इस व्यक्ति ने बजरंगबली मंदिर में टेका माथा

Edited By :   Modified Date:  December 10, 2023 / 04:15 PM IST, Published Date : December 10, 2023/4:15 pm IST

मोहन पटेल, बेमेतरा।

Bemetara News: बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने 5 साल पूर्व प्रण लिया था कि भाजपा की सरकार आने के बाद ही जूता चप्पल पहनूंगा। वहीं छत्तीसगढ़ में आज विधायक दल की बैठक गई जिसमें कुनकुरी विधायक विष्णु देवा साय को छत्तीसगढ़ का नया मुखयंत्री बनाया गया। जिसे लेकर कोमल साहू ने बजरंगबली मंदिर में माथा टेका।

Read More: OP Choudhary Deputy CM Chhattisgarh: विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री, ओपी चौधरी होंगे डिप्टी सीएम! छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारे से आई बड़ी खबर

Bemetara News: बेमेतरा जिला क्षेत्र के ग्राम सांकरा के रहने वाले कमल साहू ने बताया कि डॉ. रमन सिंह भाजपा की सरकार था जब वह 2018 में चुनाव हार गया, जिसके बाद कमल साहू ने हार के बाद प्रण लिया कि जब तक भाजपा फिर से चुनाव जीत कर नहीं आएगी तब तक पैर में जूता चप्पल नहीं पहनूंगा। जिसके बाद अब जैसे ही 2023 का चुनाव जीत कर भाजपा की सरकार बनी तो  कमल साहू के सभी साथी ने उनको जूता दुकान ले गए और उन्हें जूता पहनाया गया। इसके साथ ही कमल ने सभी जनता और अपने मित्रों को जीत कि बधाई दिए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp