Missing Girls Case : इस गांव से अचानक गायब हो रहीं लड़कियां.. ग्रामीणों में डर का माहौल, अभी तक नहीं लगा कोई सुराग

Missing Girls Case : विदिशा जिले के पठारी थाना क्षेत्र में स्थित बरखेड़ा पठारी में एक साथ चार लड़कियों के गायब होने का मामला सामने आया है।

Missing Girls Case : इस गांव से अचानक गायब हो रहीं लड़कियां.. ग्रामीणों में डर का माहौल, अभी तक नहीं लगा कोई सुराग

Missing Girls Case | Source : AI Meta

Modified Date: January 24, 2025 / 02:47 pm IST
Published Date: January 24, 2025 2:47 pm IST

विदिशा। Missing Girls Case : विदिशा जिले के पठारी थाना क्षेत्र में स्थित बरखेड़ा पठारी में एक साथ चार लड़कियों के गायब होने का मामला सामने आया है। इनमें तीन नाबालिक आदिवासी लड़कियां शामिल हैं, और एक बालिग लड़की है। पिछले एक महीने से परिजन अपनी बेटियों की तलाश में भटक रहे हैं लड़कियां 11 दिसंबर से लापता है। बरखेड़ा के निवासी की 12 वर्षीय बेटी और 16 वर्षीय बहू के साथ पड़ोस में रहने वाली 13 वर्षीय बालिका भी एक साथ गायब हो गई है। पिता ने अगले दिन पठारी थाना में शिकायत दर्ज कराई इसके बाद 4 जनवरी को गांव की ही एक अन्य लड़की लापता हो गई, जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है।

read more : Maharashtra Politics Latest News : NCP से नाता तोड़ेंगे उद्धव ठाकरे? खुद दिए संकेत, संजय राउत बोले- महाराष्ट्र को जल्द मिलेगा तीसरा डिप्टी सीएम

लड़की के पिता ने 12 दिसंबर को पठारी थाना में आकर तीन गायब होने जाने की शिकायत दर्ज कराई थी, लगभग एक महीने से भी अधिक समय गुजर जाने के बाद भी तीनों नाबालिक लड़कियों का कोई अता-पता नहीं चल सका है। अब पूरे गांव में दहशत का माहौल है ग्रामवासी डरे हुए हैं कि कहीं उनके बच्चे गायब न हो जाए। जब हमने गांव में पहुंच कर बात की तो लोगों ने बताया कि यह सिलसिला कई दिनों से जारी है आसपास के क्षेत्र से भी कई बच्चे गायब होने की खबरें आई हैं लेकिन एक ही गांव से लगभग चार लड़कियों के गायब होने के बाद अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है, जिससे गांव वाले परेशान हैं। साथ ही इसके कारण जानने की भी कोशिश कर रहे हैं कि ऐसा क्या कारण है कि अचानक यहां से नाबालिक बच्चे गायब हो रहे हैं।

 ⁠

एक्सेस टू जस्टिस जिला प्रभारी के पद पर काम करने वाली दीपा शर्मा का कहना है कि जिले में चाइल्ड ट्रैफिकिंग से जुड़े गिरोह के होने से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि बीते दिनों गंजबासौदा में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जब उसके तार जोड़े गए तो वह अन्य देशों तक जा पहुंचे थे। पठारी से आ रही नाबालिक बच्चियों के गुम होने की शिकायत भी कहीं ना कहीं बच्चों की तस्करी से जुड़ी हुई हो सकती है।

उन्होंने बताया कि इस मामले को वह गंभीरता से लेगी और जिन माता-पिता की बच्चियां गुम हुई है उनको वापस घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि तीन नाबालिक लड़कियों के मामले में पुलिस जांच कर रही है, और केस दर्ज किया गया है जबकि नेहा के मामले में गुम इंसान का मामला दर्ज किया गया है, गुजरात सहित अन्य क्षेत्रों में सर्चिंग की जा रही है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years