Maharashtra Politics Latest News / NCP से नाता तोड़ेंगे उद्धव ठाकरे? खुद दिए संकेत / Image Source: ANIMaharashtra Politics Latest News / NCP से नाता तोड़ेंगे उद्धव ठाकरे? खुद दिए संकेत / Image Source: ANI
मुंबई: Maharashtra Politics Latest News महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर उथल—पुथल देखने को मिल सकता है। जी हां अपना वजूद बचाने की कवायद में जुटी महा विकास अघाड़ी (MVA) को एक बार फिर बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने संकेत दिया है कि आगामी स्थानीय चुनाव अकेले ही लड़ सकती है। वहीं, उनके सबसे करीबी माने जाने वाले संजय राउत ने ऐसा बयान दे दिया है कि पूरी सियासत हिल गई है।
Maharashtra Politics Latest News शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की 99वीं जयंती के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “कोई भी हमारी पार्टी के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश न करे।” उन्होंने भाजपा को चुनौती दी और कहा, “भाजपा को कम से कम एक चुनाव तो बैलेट पेपर से कराना चाहिए।” “मैंने इस कार्यक्रम को यह जानने के लिए आयोजित किया कि कितने लोग मेरे साथ हैं। जब तक आप शिवसैनिक हैं, मैं आपका पार्टी अध्यक्ष रहूंगा। हम गद्दारों को सिखाएंगे कि उनकी जगह क्या है।”
ठाकरे ने यह भी कहा कि अगर कोई उन्हें बालासाहेब ठाकरे के सिद्धांतों को त्यागने का आरोप लगाएगा, तो वह पद छोड़ देंगे। उन्होंने पार्टी के भविष्य के बारे में संकेत दिए और कहा कि यदि कार्यकर्ता चाहते हैं तो पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी और उन्होंने यह निर्णय कार्यकर्ताओं की इच्छाओं के अनुसार लेने की बात कही।
उद्धव ठाकरे ने भाजपा के हिंदुत्व को नकली करार देते हुए कहा कि शिवसेना (UBT) प्रगतिशील और राष्ट्रवादी हिंदुत्व का पालन करती है। उन्होंने राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के एक साल बाद भी इसके निर्माण की प्रगति पर सवाल उठाया और कहा कि इसका निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। वहीं, अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने गुरुवार को दावा किया कि महाराष्ट्र को जल्द ही तीसरा उपमुख्यमंत्री मिलेगा और वह शिवसेना-शिंदे गुट से ही होगा। उन्होंने कहा, ”सत्ता आती-जाती रहती है, लेकिन हम यहां मजबूती से खड़े हैं।”