Liquor Mafia Vidisha : डर के साए में बीजेपी नेता… शराब माफियाओं के खौफ से बंदूक लेकर चलने को मजबूर, सुरक्षा की लगाई गुहार

डर के साए में बीजेपी नेता...Liquor Mafia Vidisha: Fear of liquor mafia among BJP leaders, forced to carry gun

Liquor Mafia Vidisha : डर के साए में बीजेपी नेता… शराब माफियाओं के खौफ से बंदूक लेकर चलने को मजबूर, सुरक्षा की लगाई गुहार

Liquor Mafia Vidisha | Image Source | IBC24

Modified Date: February 14, 2025 / 01:47 pm IST
Published Date: February 14, 2025 1:44 pm IST

विदिशा : Vidisha News : मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में शराब ठेकेदारों (Liquor Mafia Vidisha ) और उनके गुंडों का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि अब भाजपा नेता और पार्षद प्रतिनिधि अखिलेश राजपूत को अपनी सुरक्षा के लिए बंदूक लेकर सरकारी दफ्तरों में जाना पड़ रहा है।

Read More : Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में अबतक करीब 4 करोड़ का चुनावी शराब जब्त.. अलग-अलग जिलों में आबकारी अमले को मिली कामयाबी

भाजपा नेता ने प्रशासन से मांगी शस्त्र रखने की अनुमति

Liquor Mafia Vidisha : विदिशा नगर पालिका के वार्ड-7 से पार्षद प्रतिनिधि अखिलेश राजपूत शुक्रवार को बंदूक के साथ सीएमओ से मिलने पहुंचे। उन्होंने प्रशासन से आधिकारिक रूप से शस्त्र लेकर चलने की अनुमति मांगी है। उनका कहना है कि शराब ठेकेदारों और उनके गुंडों की धमकियों के कारण उनकी जान को खतरा है।

 ⁠

Read More : CG Nikay Chunav 2025 : स्ट्रांगरूम में बंद प्रत्याशियों का भाग्य, 15 फरवरी को पता चलेगा शहर का बॉस कौन?

शराब ठेकेदारों का बढ़ता आतंक

Liquor Mafia Vidisha : विदिशा सहित जिलेभर में शराब ठेकेदारों और उनके गुंडों का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि वे अवैध शराब की बिक्री खुलेआम कर रहे हैं और जो कोई भी विरोध करता है, उसके साथ मारपीट करने से भी नहीं चूकते। बीते दिनों भाजपा नेता और जनपद अध्यक्ष के पति पर बीच बाजार लाठी-डंडों से हमला किया गया। आम लोगों को धमकाने और मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानून ने भी सोशल मीडिया पर इन गुंडों का विरोध करने और सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

Read More : Manipur CRPF Jawan Firing : CRPF जवान ने अपने ही कैंप पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन की मौत, 8 घायल, बाद में खुद को भी गोली से उड़ाया

आंदोलन और विरोध के बावजूद बढ़ रहा खतरा

Liquor Mafia Vidisha : पार्षद प्रतिनिधि अखिलेश राजपूत पहले भी शराब दुकानों के खिलाफ कई बार आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों को अनदेखा कर दिया गया। यही कारण है कि उन्होंने प्रशासन से खुद की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस की अनुमति मांगी है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन शराब ठेकेदारों और उनके गुंडों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है और क्या भाजपा नेता को बंदूक लेकर सरकारी दफ्तरों में जाने की इजाजत दी जाती है या नहीं। फिलहाल, इस घटना ने शहर में कानून व्यवस्था और शराब माफिया के बढ़ते प्रभाव पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।