Reported By: Jitendra singh chauhan
,Korba School Van Accident News
Vidisha Accident News : विदिशा। विदिशा अशोकनगर रोड स्थित नेह पिपरिया के पास एक सड़क हादसा हुआ है जिसमें 60 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा जब हुआ तब ऑटो में साबर 13 लोग करीला माता के दर्शन कर बापिस अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बस ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट गया और ऑटो के नीचे लोग दब गए।
Vidisha Accident News: घटना की जानकारी के बाद एंबुलेंस के माध्यम से सभी को शासकीय अस्पताल क़ुरबाई भेजा है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आठ लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जिनमे कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Vidisha Accident News: वहीं हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दी जा रही है। उक्त 13 जनो में तीन लोग झांसी के हैं तो वहीं 10 लोग पृथ्वीपुर के बताए जा रहे हैं। इस संबंध में विदिशा जिले के डॉक्टर मोहित मांजी ने बताया कि उनके पास कुरवाई सीएससी से 8 लोग विदिशा रेफर हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है जिनमे से कुछ की हालत गंभीर भी बताई जा रहे हैं।