Vidisha News: फ्री में मिल रहे 3700 रुपये, एक दिन सारा काम छोड़कर सीएम के लिए समय निकालो, लाड़ली बहनों से बीजेपी विधायक की अपील…

मुख्यमंत्री मोहन यादव के 27 सितंबर को कुरवाई आगमन से पहले सिरोंज में दिए गए बयान ने खड़ा किया सियासी तूफ़ान | वायरल वीडियो में दिखे सख्त तेवर

Vidisha News: फ्री में मिल रहे 3700 रुपये, एक दिन सारा काम छोड़कर सीएम के लिए समय निकालो, लाड़ली बहनों से बीजेपी विधायक की अपील…

vidisha news/ IBC24

Modified Date: September 26, 2025 / 02:06 pm IST
Published Date: September 26, 2025 2:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विधायक हरि सिंह सप्रे का लाडली बहना योजना पर विवादित बयान वायरल
  • योजना को बताया "फ्री फंड में बर्बादी"
  • मुख्यमंत्री मोहन यादव के दौरे से पहले बयान ने पकड़ा तूल

Vidisha News: कुरवाई: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से भाजपा विधायक हरि सिंह सप्रे एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वे सरकार की “लाडली बहना योजना” को लेकर सवाल उठाते हुए कहते हैं कि यह “फ्री फंड” में पैसा बर्बाद करना है।

सीएम जल्द आएंगे कुरवाई

Vidisha News: विधायक फिलहाल मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगामी दौरे की तैयारियों में जुटे हैं। 27 सितंबर को मुख्यमंत्री का विदिशा के कुरवाई में आगमन प्रस्तावित है। इसको लेकर विधायक जगह-जगह जनसभाएँ कर रहे हैं और लोगों से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील कर रहे हैं।

क्या कहा विधायक ने?

 ⁠

सिरोंज में एक सार्वजनिक मंच से बोलते हुए विधायक ने कहा:

“12 तिया 36 और डेढ़ साढ़े सैंतीस सौ रुपैया फ्री फंड के… तुम बई की केन लगियों हमरी सरकार से अनुबंध करो थो का…. कम से कम उनकी निभा लो…”

“बहने कम से कम भां जाके मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में…. एक दिन सब काम बंद होंगे… मेरो फोन चलोगे कटाई मटाई कहीं होत दिख गई तो समझ लइयो तुम औरे….”

“कोई कटाई नहीं होएगी, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी आ रहे हैं…. और मोपे एक सर्च लाइट है बता दऊं साढ़े तीन सौ किलो मीटर तक कैंच करते मेरे घरे है…”

क्या है लाडली बहना योजना?

यह मध्य प्रदेश सरकार की एक प्रमुख सामाजिक कल्याण योजना है, जिसके अंतर्गत पात्र महिलाओं को हर महीने वित्तीय सहायता दी जाती है। योजना को लेकर पहले से राजनीतिक बहस रही है — विपक्ष जहाँ इसे चुनावी लॉलीपॉप बताता है, वहीं सरकार इसे महिला सशक्तिकरण का बड़ा कदम बताती है।

Read more: Gold Price Today 26 sept.: सोने के भाव में गिरावट का सिलसिला जारी, आपके शहर में कितने में मिल रहा 10 ग्राम?

Read more: मुठभेड़ में मारा गया था लीडर तो जंगल से भागकर पहुंची रायपुर.. नक्सलियों के गिरफ्तारी पर बड़ा खुलासा.. आधार कार्ड भी फर्जी


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।