Vidisha News: वेतन ना मिलने पर भड़के सफाई कर्मचारी, ढपले बजाकर जताया विरोध, अब अधिकारियों ने इस दिन तनख्वाह देने की कही बात
Vidisha News: वेतन ना मिलने पर भड़के सफाई कर्मचारी, ढपले बजाकर जताया विरोध, अब अधिकारियों ने इस दिन तनख्वाह देने की कही बात
Vidisha News/Image Source: IBC24
- विदिशा में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन,
- वेतन न मिलने पर फूटा गुस्सा,
- नगर पालिका के खिलाफ किया प्रदर्शन,
विदिशा: Vidisha News: नगर पालिका के आउटसोर्स पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को वेतन न मिलने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने ढपले बजाकर नगर पालिका के अधिकारियों को जगाने का प्रयास किया और ढाई महीने से लंबित वेतन की मांग को लेकर नारेबाजी की।
Vidisha News: नगर पालिका कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर सफाई कर्मचारियों ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की। उनका कहना है कि नगर पालिका द्वारा आउटसोर्स पर नियुक्त 40 कर्मचारियों में से केवल 12 सफाईकर्मियों को ही वेतन दिया गया है जबकि शेष कर्मचारियों को पिछले ढाई महीने से वेतन नहीं मिला है। इससे न केवल उनके घरों का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है बल्कि कई कर्मचारी मानसिक तनाव में भी आ गए हैं।
Vidisha News: सफाईकर्मी कर्मचारियों ने कहा की हम शहर को साफ रखने का काम करते हैं लेकिन जब हमारा ही घर गंदगी और भूख से जूझ रहा हो तो काम करने का मन नहीं करता। कर्मचारियों का आरोप है कि वेतन वितरण में भारी अनियमितता और भेदभाव बरता जा रहा है। उनका कहना है कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही थी इसलिए अब मजबूरी में प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ा। इस विरोध के बाद नगर पालिका के अधिकारियों ने कर्मचारियों को जल्द वेतन देने का आश्वासन दिया है।

Facebook



