Vidisha News: वेतन ना मिलने पर भड़के सफाई कर्मचारी, ढपले बजाकर जताया विरोध, अब अधिकारियों ने इस दिन तनख्वाह देने की कही बात

Vidisha News: वेतन ना मिलने पर भड़के सफाई कर्मचारी, ढपले बजाकर जताया विरोध, अब अधिकारियों ने इस दिन तनख्वाह देने की कही बात

Vidisha News: वेतन ना मिलने पर भड़के सफाई कर्मचारी, ढपले बजाकर जताया विरोध, अब अधिकारियों ने इस दिन तनख्वाह देने की कही बात

Vidisha News/Image Source: IBC24

Modified Date: August 29, 2025 / 02:37 pm IST
Published Date: August 29, 2025 2:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विदिशा में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन,
  • वेतन न मिलने पर फूटा गुस्सा,
  • नगर पालिका के खिलाफ किया प्रदर्शन,

विदिशा: Vidisha News: नगर पालिका के आउटसोर्स पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को वेतन न मिलने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने ढपले बजाकर नगर पालिका के अधिकारियों को जगाने का प्रयास किया और ढाई महीने से लंबित वेतन की मांग को लेकर नारेबाजी की।

Read More : मिलेगा खजाना और BMW… तांत्रिकों के लालच में फंसा कर्ज में डूबे युवक ने रचा खौफनाक प्लान, फिर 8 दिन बाद ऐसे हुआ खुलासा

Vidisha News:  नगर पालिका कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर सफाई कर्मचारियों ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की। उनका कहना है कि नगर पालिका द्वारा आउटसोर्स पर नियुक्त 40 कर्मचारियों में से केवल 12 सफाईकर्मियों को ही वेतन दिया गया है जबकि शेष कर्मचारियों को पिछले ढाई महीने से वेतन नहीं मिला है। इससे न केवल उनके घरों का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है बल्कि कई कर्मचारी मानसिक तनाव में भी आ गए हैं।

 ⁠

Read More : कटनी के बाद अब श्योपुर से रहस्यमयी ढंग से लड़की लापता, परिजन बोले, ‘इंस्टाग्राम वाली दोस्त अपहरण करके ले गई’..

Vidisha News:  सफाईकर्मी कर्मचारियों ने कहा की हम शहर को साफ रखने का काम करते हैं लेकिन जब हमारा ही घर गंदगी और भूख से जूझ रहा हो तो काम करने का मन नहीं करता। कर्मचारियों का आरोप है कि वेतन वितरण में भारी अनियमितता और भेदभाव बरता जा रहा है। उनका कहना है कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही थी इसलिए अब मजबूरी में प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ा। इस विरोध के बाद नगर पालिका के अधिकारियों ने कर्मचारियों को जल्द वेतन देने का आश्वासन दिया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।