Vijaypur Upchunav Result 2024: विजयपुर से आया पहला रुझान, इतने वोटों से आगे चल रहे कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा
Vijaypur Upchunav Result 2024: विजयपुर से आया पहला रुझान, इतने वोटों से आगे चल रहे कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा
Vijaypur By Election Results 2024 Update
Vijaypur Upchunav Result 2024: श्योपुर। मध्यप्रदेश की दो सीट विजयपुर और बुधनी में 13 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजे आज यानि 23 नवंबर को आएंगे। दोनों सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरूआती रूझान में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा, बीजेपी प्रतेयाशी रामनिवास रावत से 277 वोटों से आगे चल रहे हैं।
Read more: Raipur Dakshin By Election Result: रायपुर दक्षिण में डाक मतपत्रों की गिनती पूरी, रुझानों में इस पार्टी को मिली बढ़त
बता दें कि, विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने रामनिवास रावत को तो वहीं, कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को उम्मीदवार बनाया है। दोनों ही उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर है। रामनिवास रावत यहां से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं। बुधनी सीट पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है, जिसमें कांग्रेस ही आगे चल रही है। कांग्रेस प्रत्यशी राजकुमार पटेल 5600 से आगे हैं।
Read more: Maharashtra Election Result LIVE: महाराष्ट्र से बनेगी किसकी सरकार? सामने आया पहला रुझान, इस गठबंधन को मिल रही बढ़त
बुधनी और विजयपुर दोनों सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। बुधनी में जहां भाजपा से रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच टक्कर है। वहीं विजयपुर में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा और भाजपा के मंत्री रामनिवास रावत के बीच मुख्य मुकाबला है। मालूम हो की बुधनी सीट शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी। वहीं, विजयपुर सीट पर कांग्रेस से विधानसभा चुनाव जीते रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद उपचुनाव की स्थिति बनी थी।

Facebook



