Viksit Bharat Sankalp Yatra : विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने पहुंची सांसद, कहा- गरीब कल्याण के लिए तत्पर है मोदी-मोहन की सरकार
Viksit Bharat Sankalp Yatra in MP Kavita Patidar: विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन नगर निगम क्षेत्र छिंदवाड़ा में भी किया जा रहा है।
Viksit Bharat Sankalp Yatra in MP Kavita Patidar
Viksit Bharat Sankalp Yatra in MP Kavita Patidar : छिंदवाड़ा। देश को आत्मनिर्भर एवं विकसित बनाने मोदी जी के संकल्प को साकार करने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन नगर निगम क्षेत्र छिंदवाड़ा में भी किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर निगम क्षेत्र के इमली खेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा देवी सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं छोटी कन्याओं के पूजन कर किया गया।
Viksit Bharat Sankalp Yatra in MP Kavita Patidar : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार एवं प्रदेश में मोहन यादव जी सरकार गरीब कल्याण के लिए विशेष रूप से कार्य कर रही है एवं दीनदयाल उपाध्याय जी की अंत्योदय की विचारधारा जिसमें जिसमें अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का किस प्रकार उत्थान हो सके इस हेतु कार्य कर रही है और प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, अन्न राशन योजना, लाडली बहना योजना, पीएम स्वनिधि योजना ऐसी विभिन्न योजनाएं इस बात का प्रमाण है।
शिविर में सुंदर प्रधानमंत्री आवास बनाने वाले वार्ड के लोगों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के छिंदवाड़ा प्रभारी संतोष पारीक छिंदवाड़ा लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर सहित नगर पालिक निगम की कमिश्नर तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Facebook



