Morena News: अतिक्रमण हटाने गई टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, तहसीलदार और सब इंजीनियर से हुई झूमाझटकी
Morena News: मुरैना में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।
Uttar Pradesh News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- मुरैना में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
- इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।
- ग्रामीणों ने तहसीलदार और सब इंजीनियर पर हमला किया है।
मुरैना: Morena News: मध्य प्रदेश के मुरैना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां अतिक्रमण हटाने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। प्रशासन की टीम सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने पहुंची थी और इसी दौरान ग्रामीणों ने तहसीलदार और सब इंजीनियर पर हमला कर दिया।
ग्रामीणों ने टीम से की झूमाझटकी
Morena News: पूरा मामला कैलारस थाना इलाके के सुजानगढ़ी गांव का है। यहां ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर के रखा है और प्रशासन की टीम इस कब्जे को खाली करवाने पहुंची थी। प्रशासन की टीम को देखते हुए ग्रामीण भड़क गए और टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने तहसीलदार और सब इंजीनियर से झूमा झटकी भी की। बताया जा रहा है कि, सरकारी जमीन पर पंचायतव भवन का निर्माण होना है। फ़िलहाल पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Facebook



