Youtube वीडियो देखकर मास्टरमाइंड बना विपुल द्विवेदी उर्फ महाराज, ऐसे देता था लाखों की चोरी को अंजाम
Youtube वीडियो देखकर मास्टरमाइंड बना विपुल द्विवेदी उर्फ महाराज! Vipul Dwivedi Become Mastermind By Youtube Video
बालाघाट: Vipul Dwivedi Become Mastermind लाखों की चोरी को अंजाम देने वाला चोरी का मास्टरमाइंड विपुल द्विवेदी उर्फ महाराज को कोतवाली पुलिस ने यूपी के प्रयागराज से गिरफ्तार किया। आरोपी यूट्यूब से चोरी की घटना को सिखता था। इसके बाद वीडियो को अपने अन्य साथियों को भेजकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Vipul Dwivedi Become Mastermind बता दें कि पिछले कुछ दिनों से नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार चोर लगातार वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम कर रखा था। 3 चोर पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुके थे। वहीं, चोरी का मास्टरमाइंड विपुल द्विवेदी उर्फ महाराज की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। उसके पास से चोरी के लाखों रुपए के मोबाइल और जेवरात भी जब्त किए हैं।

Facebook



