vishwas sarang on digvijay singh: "जहां-जहां पांव पड़े संतन के वहां-वहां बंटाधार"

vishwas sarang on digvijay singh: “जहां-जहां पांव पड़े संतन के वहां-वहां बंटाधार”, कांग्रेस के इस दिग्गज पर मंत्री सारंग का बड़ा बयान

vishwas sarang on digvijay singh: "जहां-जहां पांव पड़े संतन के वहां-वहां बंटाधार", कांग्रेस के इस दिग्गज पर मंत्री सारंग का बड़ा बयान

Edited By: , November 29, 2022 / 08:58 PM IST

vishwas sarang on digvijay singh: भोपाल। राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष के पद के दिग्विजय सिंह को लेकर समर्थकों ने सोशल मीडिया पर जारी कैंपेन ने प्रदेश की सियासत को गर्म कर दिया है। कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जहां-जहां पांव पड़े संतन के वहां-वहां बंटाधार। सारंग ने कहा कि एमपी के कांग्रेसी नेता और उनके सर्मथक दिग्विजय को उच्चा हुसैन बनाने में लगे हुए हैं। पहले दिग्विजय सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बने का ख्याली पुलाव पकाया। तो अब राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जिस पद पर रहे वहीं बंटाधार किया। दिग्विजय ने हमेशा सिर्फ विघटन की राजनीति की है। ऐसे व्यक्ति के बारे में कुछ कहना भी उचित नहीं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें