19 urban body election :मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकायों में मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक 58% हुआ मतदान |

19 urban body election :मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकायों में मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक 58% हुआ मतदान

बता दें कि प्रदेश के 6 जिलों के 19 नगरीय निकायों के लिए मतदान शुक्रवार (Friday) सुबह 7 बजे शुरू हो गया। शांतिपूर्ण मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। प्रदेश के जिन निकायों में मतदान हो रहा है, उनमें इंदौर (Indore) संभाग के तीन जिलों के 17 निकाय (नगर पालिका, नगर परिषद) शामिल हैं।

Edited By :   Modified Date:  January 20, 2023 / 04:46 PM IST, Published Date : January 20, 2023/4:43 pm IST

19 urban body election

भोपाल। मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकायों में मतदान जारी है, दोपहर 3 बजे तक 57.7% मतदान हुआ है, खंडवा जिले में 58.5% तक मतदान हुआ है, वहीं बड़वानी जिले में 60.8% तक मतदान हुआ है, धार जिले में 55.7% तक मतदान हुआ है और अनुपपुर जिले में 69.69% तक मतदान हुआ है।

बता दें कि प्रदेश के 6 जिलों के 19 नगरीय निकायों के लिए मतदान शुक्रवार (Friday) सुबह 7 बजे शुरू हो गया। शांतिपूर्ण मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। प्रदेश के जिन निकायों में मतदान हो रहा है, उनमें इंदौर (Indore) संभाग के तीन जिलों के 17 निकाय (नगर पालिका, नगर परिषद) शामिल हैं।

read more: पुलिस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, 22 अफसरों को सौंपी नवीन पदस्थापना, आदेश जारी

19 urban body election

तेज ठंड के बीच मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के 19 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। इनमें 6 नगरपालिका और 13 नगर परिषद शामिल है। 6 जिलों के इन 19 नगरीय निकायों के 343 वार्डों में पार्षद चुनने के लिए 5 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वोटिंग के लिए कुल 720 मतदान केंद्र बनाए गए । सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी, मतदान ईवीएम के माध्यम से कराया जा रहा है।

read more:बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार का सामने आया सच! मीडियाकर्मी ने भीड़ से महिला को उठाकर भेजा मंच पर, देखिए फिर क्या हुआ

जिन निकायों में चुनाव हो रहा है, उनमें इंदौर (Indore) संभाग में धार, बड़वानी, खंडवा जिलों की नगर पालिका और नगर परिषद शामिल हैं। बड़वानी जिले में नगर पालिका परिषद बड़वानी, सेंधवा, धार जिले में धार, मनावर एवं पीथमपुर, गुना (guna) जिले में राघौगढ़-विजयपुर (jaipur) में चुनाव होगा। इसी तरह नगर परिषदों में धार जिले में धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर, डही, अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी, खंडवा की ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर और अंजड़ में भी निर्वाचन हो रहा है।

read more: इस दिन आएगा ‘रणबीर कपूर’ की नई फिल्म का ट्रेलर, फैंस बोले – बस अब और इंतजार नहीं होता !

स्थानीय स्तर के चुनाव होने से सभी जगह मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण है, प्रत्याशियों के साथ पार्टियों ने भी पूरी ताकत लगा दी है। इस बार मालवा-निमाड़ के यह निकाय चुनाव महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में मालवा-निमाड़ की ही सबसे बड़ी भूमिका होगी। वहीं, सबसे चर्चित गुना (guna) जिले की राघौगढ़ नगरपालिका के लिए भी मतदान किया जा रहा है। यह पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) दिग्विजय सिंह का गढ़ है। इस बार भाजपा ने यहां बहुत मेहनत की है। भाजपा यहां 15 से ज्यादा वार्ड जीतने का दावा कर रही है। उधर, कांग्रेस ने 24 में से 24 वार्ड जीतने का दावा किया है।