MP Chhindwara News: निर्माणाधीन कुएं की दीवार धंसी, काम कर रहे 3 मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

MP Chhindwara News: छिंदवाड़ा जिले के खुनाझिर खुर्द गांव में एक निर्माणाधीन कुएं की दीवार धंस गई 3 मजदूर दब गए हैं।

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 08:21 PM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 08:21 PM IST

Baloda Bazar News/ Image Credit : IBC24 File Photo

छिंदवाड़ा: MP Chhindwara News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया। यहां खुनाझिर खुर्द गांव में एक निर्माणाधीन कुएं की दीवार धंस गई 3 मजदूर दब गए हैं। दबने वाले मजदूरों में 2 पुरुष और एक महिला मजदूर शामिल है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब गांव के लोग एक पुराने कुएं की खुदाई और निर्माण का काम कर रहे थे। अचानक से कुएं की दीवार धंस गई, जिससे वहां काम कर रहे लोग मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।

यह भी पढ़ें : Korba Road Accident News: कोरबा में फिर सामने आया रफ़्तार का कहर.. मनाली से छुट्टी मनाकर लौट रही युवतियों की दर्दनाक मौत, जानें कैसे हुआ पूरा हादसा

तेजी से चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

MP Chhindwara News:  घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से चलाया जा रहा है, जिसमें मलबे को हटाकर दबे हुए लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

मौके पर जिले के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और एसपी अजय पांडेय भी पहुंचे और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने घटना स्थल पर एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम भी तैनात की है, ताकि घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता दी जा सके। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि कुएं की दीवार कमजोर थी और खुदाई के दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp