राहत की खबर: इन ट्रेनों में जनरल टिकट से सफर कर सकते हैं यात्री, रेलवे ने दी इजाज़त, देखें लिस्ट
Indian Railways en-route to becoming Green Railway by 2030
नई दिल्ली। IRCTC, Railway General Ticket: पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल मंडल की 5 ट्रेनों में जनरल टिकट (General Ticket) की सुविधा शुरू करने जा रहा है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह सुविधा भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस में 05 दिसंबर से मिलेगी।
read more: आज Collector-Commissioner, IG-SP Conference करेंगे CM Shivraj | Corona के हालात की समीक्षा की जाएगी
इन ट्रेनों में यात्री अब अनारक्षित टिकट लेकर पहले की तरह सफर कर सकेंगे, इसके अलावा रानी कमलापति, संत हिरदारम नगर, इटारसी और बिना समेत अन्य स्टेशनों से गुजरने वाली 20 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए रेलवे सामान्य टिकट की बिक्री जल्द शुरू करेगा। बता दें कि रेलवे ने कोरोना संक्रमण के चलते सामान्य टिकट काउंटर बंद कर दिये थे, लेकिन अब धीरे-धीरे सबकुछ पहले की तरह शुरू किया जा रहा है।
read more: फिल्म शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश को सबसे अनुकूल राज्य का पुरस्कार
इन ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू हुई है
ट्रेन संख्या 22163 भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस के एक जनरल क्लास (D1) और दो स्लीपर कोच ( DL1 & DL2) को अनारक्षित कोच निर्धारित किया गए है, अब इस ट्रेन में जनरल टिकट की सुविधा शुरू हो गई है।
ट्रेन संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस के दो जनरल क्लास (D2 & D3) और दो स्लीपर कोच (DL1 & DL6) को अनारक्षित कोच निर्धारित किया गया है, इन कोचों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू हो गई है।
ट्रेन संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस के दो जनरल क्लास (D4 & D5) और दो स्लीपर कोच (DL1 & DL 2) को अनारक्षित कोच निर्धारित किया गया है. इन कोचों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू हो गई है।
ट्रेन संख्या 19324 भोपाल-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस के पांच जनरल क्लास (D11 से D15) और दो स्लीपर कोच (DL1 & DL 2) को अनारक्षित कोच निर्धारित किया गया है, इन कोचों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू हो गई है।
ट्रेन संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस के पांच जनरल क्लास (D11 से D15) और दो स्लीपर कोच (DL1 & DL 2) को अनारक्षित कोच निर्धारित किया गया है, इन कोचों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू हो गई है।
इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने CLick करें !

Facebook



