शह मात The Big Debate: लोकार्पण-शिलान्यास की होड़..’शाह’ पर सियासत ताबड़तोड़! सीएम मोहन की तारीफ कर शाह ने क्या संदेश दिया?

MP News: लोकार्पण-शिलान्यास की होड़..'शाह' पर सियासत ताबड़तोड़! सीएम मोहन की तारीफ कर शाह ने क्या संदेश दिया?

शह मात The Big Debate: लोकार्पण-शिलान्यास की होड़..’शाह’ पर सियासत ताबड़तोड़! सीएम मोहन की तारीफ कर शाह ने क्या संदेश दिया?

MP News

Modified Date: December 26, 2025 / 12:10 am IST
Published Date: December 25, 2025 11:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट में 2 लाख करोड़ से अधिक निवेश प्रस्ताव
  • अमित शाह ने सीएम मोहन यादव के कामों को सुपरहिट और रोल मॉडल बताया
  • कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार केवल मीटिंग कर रही है, जमीन पर कुछ नहीं

भोपाल: MP News पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के मौके पर गुरुवार को ग्वालियर में ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट-निवेश से रोजगार कार्यक्रम आयोजित हुआ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक निवेश प्रस्तावों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने मंच से सीएम मोहन के 2 साल के कामों की सराहना करते हुए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए बधाई दी और रोल मॉडल बताया, तो शाह कांग्रेस पर भी निशाना साधने से नहीं चूके।

MP News अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट के मंच से जहां गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम मोहन के नवाचारों को सुपरहिट बताया, तो सूबे में सियासी बयानबाजी भी शुरु हो गई। बीजेपी ने सरकार की नीतियो का समर्थन किया और कांग्रेस ने आरोप लगाए कि सरकार केवल मीटिंग ही कर रही है। जमीन पर कहीं कुछ नहीं है।

कुलमिलाकर शाह ने ग्रोथ समिट के मंच से सूबे की सियासत को लेकर कई सियासी संदेश भी दिए। इस दौरान उन्होंने केेंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को राजा साहब कहकर संबोधित किया। साथ ही जब उन्होंने सीएम मोहन की सराहना की, उस वक्त सूबे के दिग्गज नेता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी मौजूद रहे। ऐसे में सवाल ये है कि- क्या शाह ने ये इशारा कर दिया है कि- अब निगम मंडल से लेकर, मंत्रिमंडल विस्तार में सीएम का सिक्का ही चलेगा? और सवाल ये भी कि – क्या निवेश के आंकड़े जमीन पर भी आसानी से उतर पाएंगे? और वाइब्रेंट गुजरात की तर्ज पर वाइब्रेंट मध्यप्रदेश बन पाएगा?

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।