शह मात The Big Debate: संविधान पर श्रेय वाली लड़ाई..बीएन राव V/S अंबेडकर तक आई, दलित वाली सियासत का फायदा किसे मिलने वाला है? देखिए पूरी रिपोर्ट
शह मात The Big Debate: संविधान पर श्रेय वाली लड़ाई..बीएन राव V/S अंबेडकर तक आई, दलित वाली सियासत का फायदा किसे मिलने वाला है? देखिए पूरी रिपोर्ट
MP Politics | Photo Credit: IBC24
- फूल सिंह बरैया ने संघ पर आरोप
- दिग्विजय सिंह ने उच्च न्यायपालिका में आरक्षण की मांग उठाई
- कांग्रेस ने फूल सिंह बरैया को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है
भोपाल: MP Politics मध्यप्रदेश में फिर संविधान पर श्रेय की लड़ाई शुरू हो गई है। दरअसल मप्र में दलित राजनीति का नया दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने बीएन राव वर्सेस अंबडेकर वाला एंगल खोला है और इसके लिए संघ को आरोपित भी किया है। दूसरी ओर दिग्गी राजा ने हायर ज्यूडीशियरी में आरक्षण की मांग कर एक नया मोर्चा खोल दिया है। इसके इर्द-गिर्द सियासी दंगल मचना तय है। देखना ये है कि इस दंगल में जीत किसकी होती है?
MP Politics मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति लगाए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ा हुआ है।आज ग्वालियर में सामाजिक न्याय सम्मेलन आयोजित किया गया है। जिसमें राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद dmk नेता पी विल्सन, पूर्व सांसद उदित राज, पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम समेत कांग्रेस के कई विधायक मौजूद रहे। मंच से कांग्रेस नेताओं ने जोश-जोश में ऐसे बयान दिए। जिससे विवाद का नया मोर्चा खुल गया।
इस दौरान मंच से दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने भी मंच से बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति लगाने की वकालत करते नजर आए, तो ग्वालियर पहुंचे भीम आर्मी के चीफ सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने भी अंबेडकर की मूर्ति को लेकर हुंकार भरी, इस पूरे मसले में कांग्रेस मोहन सरकार, केंद्र सरकार और आरएसएस को भी कठघरे में खड़ा कर रही है। जिसपर बीजेपी ने भी काउंटर अटैक किया।

Facebook



